Home अपडेट जिला चिकित्सालय में डेंगू की जाँच शुरू, 6 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट...

जिला चिकित्सालय में डेंगू की जाँच शुरू, 6 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट  

डेंगू की जांच के लिए जिला अस्पताल में लाई गई नई मशीन।

जिला चिकित्सालय में आई नई मशीन से डेंगू के लिए सेैम्पल की जाँच शुरू कर दी गई है। जाँच सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगी और 6 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी।

जिले में डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला चिकित्सालय में जांच के लिए इलाइजर रीडर मशीन मंगाई गई है। पहले डेंगू की जांच मेनुअली की जा रही थी, जिसकी रिपोर्ट आने में तीन दिन या उससे अधिक समय लग जाता था, जिससे मरीजों का उपचार शुरू होने में देर होती थी। हालांकि अधिकारिक रूप से अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसएस भाटिया और पैथोलैब के प्रभारी मनोज जायसवाल ने यह बताने से मना कर दिया कि आज कितने सैम्पल की जांच की गई है। अस्पताल के लैब के कर्मचारियों ने बताया कि आज जांच के लिए आवश्यक किट पहुंचने के बाद जांच शुरू की गई है। जिले में अब तक 39 मरीजों का पता चल चुका है। एक लड़की की सिम्स में रविवार को मौत भी हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप फैला है। सर्वाधिक गंभीर स्थिति दुर्ग जिले की है जहां अब तक 24 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है।

 

 

NO COMMENTS