Home अपडेट संगवारी, एनटीपीसी सीपत द्वारा महिला श्रमिकों को स्वच्छता किट का वितरण

संगवारी, एनटीपीसी सीपत द्वारा महिला श्रमिकों को स्वच्छता किट का वितरण

एनटीपीसी की संगवारी महिला समिति द्वारा महिलाओं को स्वच्छता किट का वितरण।

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत की महिलायों की मामाजिक संस्था, संगवारी महिला समिति द्वारा टाउनशिप में कार्यरत महिला संविदा श्रमिकों को  स्वच्छता किट का वितरण किया गया। किट में महिलायों की उपयोग के लिए सैनेटरी नैपकिन एवं साबुन प्रदान किये गये।

यह वितरण समिति की अध्यक्ष कमला पद्मकुमार, महासचिव देबस्मिता महापात्र एवं नगर प्रशासन की वरिष्ठ प्रबंधक संचिताकुमारी की उपस्थिति में किया गया। महिला श्रमिकों से संवाद करते हुए कमलापद्मकुमार ने कहा कि माहवारी स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। इसके लिए सचेत होना बहुत आवश्यक है। संगवारी महिला समिति महिलाओं एवं बच्चो के प्रगति के लिए हमेशा प्रयत्नशील है। महिलायों के आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ उनके सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाते हैं। यहां बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए दिशा केन्द्र के माध्यम से कोचिंग क्लास की भी चलाया जा रहा है। नन्हें-मुन्हे बच्चों के लिए टाईनी ब्लॉशम प्ले स्कूल एवं उनमें सृजनशीलता के विकास के लिए बाल-भवन संचालित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जरुरतमंदो की सहायता के लिए अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम एवं कुष्ठाश्रम में जरुरत की सामग्रियां प्रदान की जा रही है।

NO COMMENTS