Home अपडेट एसईसीएल ने फिर रचा कीर्तिमान, उत्पादन बढ़कर हुआ 144.23 मिलियन टन

एसईसीएल ने फिर रचा कीर्तिमान, उत्पादन बढ़कर हुआ 144.23 मिलियन टन

एसईसीएल मुख्यालय।

बिलासपुर। मिनी रत्न सार्वजनिक उपक्रम साउथ ईस्टर्न कोफील्ड्स लिमिटेड ने 10 मार्च तक 144.23 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है। इस एक दिन में अब तक का रिकार्ड  छह लाख 30 हजार टन कोयला उत्पादन एसईसीएल द्वारा किया गया।  इसी प्रकार 10 मार्च को ही पांच लाख तीन हजार टन कोयला डिस्पैच किया गया।

कोयला डिस्पैच में मिनी रत्न सार्वजनिक उपक्रम एसईसीएल इस माह के प्रारंभ से ही प्रतिदिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इसके पूर्व भी कम्पनी वर्ष 2018-19 के उत्पादन लक्ष्यों का पीछा करते हुए लगातार बेहतर निष्पादन दर्ज किया है। कम्पनी ने सौ मिलियन टन का उत्पादन का आंकड़ा 5 दिसंबर 2018 को ही छू लिया था जिसमें लगभग 90 मिलियन टन खुली खदानों से तथा शेष योगदान भूमिगत खदानों का रहा ।

एसईसीएल कोयले की गुणवत्ता को प्रमुखता देते हुए प्रेषण का दायित्व निभाता है। इस वर्ष पावर प्लांट को किया जाने वाला प्रेषण पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।  गत वर्ष भी 144.70 मीलियन टन के उत्पादन के साथ एसईसीएल देश की सर्वाधिक कोयला उत्पादक कम्पनी रही थी।

NO COMMENTS