बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने चकरभाठा में 5 और 6 जनवरी को 10 एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थायी ठहराव का फैसला लिया है। चकरभाटा में होने वाले सिंधी समाज के चालिहा महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंच रहे यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।  जो ट्रेनें चकरभाटा में रुकेंगी वे इस प्रकार हैं-शिवनाथ एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस तथा कोरबा विशाखापट्टनम एक्सप्रेस। सभी ट्रेनें आने-जाने वाले दोनों फेरों में चकरभाठा में 2-2 मिनट के लिए रोकी जाएंगी।

इसके अलावा रेल प्रशासन ने सिकंदराबाद और बरौनी के बीच चार फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 5,12, 19 और 26 जनवरी को यानी प्रत्येक रविवार को 07009 नंबर के साथ रवाना होगी। बरौनी से 8,15, 22 एवं 29 जनवरी को यानी प्रत्येक बुधवार को 07010 नंबर के साथ चलेगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद से रात 22:15 बजे छूटेगी और  मंगलवार को सुबह 11:40 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसका बिलासपुर पहुंचने का समय 14:30 बजे दोपहर है। बरौनी से बुधवार को सुबह 7:10 पर यह ट्रेन छूटेगी और अगले दिन सुबह 5.25 को बिलासपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन गुरुवार को रात 22:40 बजे सिकंदराबाद पहुंचाएगी।

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिए चेन्नई और बिलासपुर के बीच सिर्फ एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है ।यह ट्रेन सिर्फ चेन्नई से 5 जनवरी को रवाना होगी और 6 जनवरी को बिलासपुर पहुंचेगी। चेन्नई स्पेशल ट्रेन रात 21.10 बजे रवाना होकर बिलासपुर रात 21.20 बजे पहुंचेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here