मुस्लिम समाज, पंजाबी तथा सुदर्शन समाज ने भी अपने-अपने मैच जीते

बिलासपुर। फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में चल रही शेख गफ्फार मेमोरियल ट्रॉफी फ्लडलाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सोसाइटी प्रीमियर लीग 2021 के तीसरे दिन के मैच में ब्राह्मण समाज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धुरी समाज की टीम को हरा दिया। ब्राह्मण समाज के खिलाड़ियों ने बेहतर क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। टीम के मानस अग्निहोत्री ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज मैच के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। मैच में सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री राजेंद्र चावला, किरणपाल चावला, राकेश सिंह, प्रीतपाल सिंह गंभीर, हरजिंदर सिंह, नितिन छाबड़ा, हरभजन, परमजीत सिंह उपवेजा विजय धर दीवान, सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, तार बाहर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, सकरी थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा, साइबर सेल के प्रभारी कलीम खान, राजेश जायसवाल भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
दूसरे मैच में गुजराती समाज ने मराठा समाज को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। गुजराती समाज के किरीट सांवरिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने 16 रन बनाए और 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। इस मैच के दौरान मराठा समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण घाडगे, अनिरुद्ध घाडगे, विक्रम बकरे, जिलाध्यक्ष आनंद राव महाडिक, जवाहर सर्राफ, क्रेडाई के सचिव नसीम खान, किसान कांग्रेस के स्वप्निल शुक्ला, सुनील शुक्ला, पूर्व पार्षद संजय यादव उपस्थित थे।
आज हुए अन्य मैचों में मुस्लिम समाज ने मांग समाज पर एकतरफा जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच आदिल रहे उन्होंने 22 रन का योगदान दिया और 3 विकेट लिए। पंजाबी समाज व मेमन समाज के बीच मैच में पंजाबी समाज की जीत हुई। इस में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिंस भाटिया को मिला। उन्होंने 15 रन बनाए और 1 विकेट लिया। बंगाली समाज को सुदर्शन समाज ने एक अन्य मैच में हराया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुदर्शन समाज के नितिन को दिया गया।
अतिथियों ने स्व. गफ्फार की याद में फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी की पहल की सराहना की और कहा कि चेयरमैन प्रेस भाटिया सभी समाज के लोगों को जोड़कर एक मैदान पर ला रहे हैं, वे बधाई के पात्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here