Home अपडेट इधर तीसरी लहर का खौफ और संभागीय अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट दो...

इधर तीसरी लहर का खौफ और संभागीय अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट दो माह से बंद

संभागीय कोविड अस्पताल में विधायक शैलेष पांडे।

विधायक शैलेश पांडे ने औचक निरीक्षण कर पकड़ी गड़बड़ी, लगाई फटकार, चेतावनी दी

बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडे ने आज संभागीय कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और पाया कि वहां तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर उपचार की व्यवस्था में अनेक खामियां हैं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि यहां पर ऑक्सीजन प्लांट दो महीने पहले लगाया जा चुका है लेकिन अस्पताल प्रबंधन और सीजीएमएससी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक चालू नहीं हो पाया है। अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कोविड उपचार के लिए आवश्यक सभी कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी की उपचार में किसी तरह की दिक्कत आई तो जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विधायक के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन और अधीक्षक डॉ. अनिल गुप्ता, कोविड प्रभारी डॉ. शेफाली सिंह, सीजीएमएससी के सहायक अभियंता अभिषेक सोनी, एल्डरमैन शैलेंद्र जायसवाल, पार्षद रमाशंकर बघेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

NO COMMENTS