गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ शासन की संचार क्रांति योजना  के अंतर्गत लगभग 5 हजार छात्रों को मोबाइल वितरित हुए हैं। 24 सितंबर से एक अक्टूबर तक रजत जयंती सभागार में विश्वविद्यालय के 4845 छात्रों को मोबाइल वितरित किये गए। केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कुल 5485 छात्रों को मोबाइल वितरण किया जाना था।

इस योजना के क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा समन्वय कर कार्य संपादित किया गया।   इसके नोडल अधिकारी सूचना  प्रौद्योगिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमित खासकलम हैं।   विश्वविद्यालय में अवकाश के दिनों में भी मोबाइल वितरण कर लक्ष्य पूरा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here