Home अपडेट कुम्भ मेले के लिए 12 जनवरी से स्पेशल ट्रेन, नौतनवा भी रुकेगी,...

कुम्भ मेले के लिए 12 जनवरी से स्पेशल ट्रेन, नौतनवा भी रुकेगी, बिलासपुर से सिर्फ 12 घंटे का सफ़र

प्रयागराज कुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेन।

बिलासपुर। कुम्भ मेले के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-इलाहाबाद छिवकी-दुर्ग के बीच 07 फेरों के लिए एक कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बिलासपुर के यात्री रात में 12.40 बजे उसलापुर स्टेशन से सवार होकर दोपहर एक बजे प्रयागराज (इलाहाबाद) पहुंच जायेंगे। कुंभ मेले के दौरान नौतनवा एक्सप्रेस का ठहराव भी यहां दिया जा रहा है।

स्पेशल गाड़ी दुर्ग से इलाहाबाद छिवकी के लिए 08791 नंबर के साथ प्रत्येक शनिवार को 12 जनवरी से 02 मार्च तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी इलाहाबाद छिवकी से दुर्ग के लिए 08792 नंबर के साथ प्रत्येक रविवार को 13 जनवरी से 03 मार्च तक चलेगी।  इस स्पेशल ट्रेन में 02 एस.एल. आर., 16 स्लीपर कोच सहित कुल 18 कोच रहेगी। दुर्ग से यह ट्रेन रात 21.30 बजे छूटेगी। यह 22.15 बजे रायपुर, रात 12.40 बजे उसलापुर (बिलासपुर) पहुंचेगी। यह ट्रेन भाटापारा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, जैतवार, मानिकपुर होते हुए रविवार को दोपहर एक बजे छिवकी, इलाहाबाद पहुंचेगी।

रविवार को शाम 18.15 बजे यह ट्रेन वापस छूटेगी। अगले दिन सुबह 10 बजे यह उसलापुर (बिलासपुर), दोपहर 12.05 पर रायपुर और दोपहर 13.10 को दुर्ग पहुंचकर समाप्त होगी।

रेलवे ने इस अवधि में नौतनवा एक्सप्रेस का ठहराव भी प्रयागराज में देने का निर्णय लिया है। दुर्ग से नौतनवा चलने वाली एक्सप्रेस शुक्रवार को सुबह 11.07 मिनट पर शुक्रवार के दिन व नौतनवा से दुर्ग चलने वाली ट्रेन शनिवार के दिन शाम 19.45 बजे यहां रुकेगी। यह ठहराव 13 जनवरी से 5 मार्च तक होगा।

NO COMMENTS