बिलासपुर। लॉकडाउन के समय से बंद अनेक  गुरुद्वारे, मस्जिद,मंदिर कल से खुलने जा रहे हैं लेकिन महामाया मंदिर रतनपुर 15 जून से पहले नहीं खुल पायेगा।  आज कई धार्मिक स्थलों में साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन किया गया जिनके पट कल खुल जायेंगे।

दयालबंद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोरा ने बताया कि गुरुद्वारे में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। गुरुद्वारे में इन्फ्रारेड थर्मोमीटर, सैनिटाइजर व मास्क का प्रबंध भी किया गया है। प्रबंधक कमेटी ने बताया कि सूर्योदय से लेकर सुबह 11 बजे और शाम 5 से 8 बजे तक गुरुद्वारा खुलेगा, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटाइजर से हाथ साफ कर मास्क लगाकर प्रवेश करना है। गुरुद्वारे में किसी चौरा साहब, प्रसाद किसी भी चीज पर हाथ नहीं लगाना है सेवा केवल हेड ग्रंथी और सेवादार करेंगे। सीढ़ी चढ़ते, आते जाते और सामाजिक दूरी का पालन करना है। जूता स्टैंड में अपने हाथ से ही रखना, उठाना है या फिर गाड़ी में छोड़कर आना है। किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार हो तो उसे गुरुद्वारे में प्रवेश नहीं मिलेगा।

इधर, महामाया मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य संतोष शर्मा ने बताया कि चूंकि मंदिर करीब 75 दिन से बंद है, खुलने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है इसके लिए वृहद स्तर पर तैयारी की जरूरत है जो अभी पूरी नहीं हुई है। मंदिर को आम लोगों के लिए 15 जून से खोला जायेगा। इस समय बेरिकेड्स, सोशल डिस्टेंसिंग के मार्किंग, कतार में खड़े होने के लिए रेलिंग आदि तैयार करने किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 15 जून से मंदिर में प्रवेश के लिये मास्क लगाना होगा तथा हाथ को सैनेटाइजर से साफ करना होगा। प्रसाद, फूल आदि लेकर आना मना होगा। 10 से कम और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश नही दिया जायेगा। एक सीमित संख्या में ही मंदिर में लोगों को प्रवेश मिलेगा। मंदिर को एक निश्चित अंतराल में सैनेटाइज भी किया जायेगा। शासन के गाइड लाइन के अनुसार ही मंदिर के खोलने व बंद करने का समय भी तय किया जायेगा।

इसके अलावा शहर और आसपास के अनेक बंद धार्मिक स्थलों को आज खोलकर साफ-सफाई की गई। नगर निगम की ओर से इन्हें सैनेटाइज भी किया गया है। महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन ने शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों में खुद पहुंचकर सैनेटाइजेशन के काम को पूरा कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here