बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने ऐसे दो युवकों गिरफ्तार किया है जिन्होंने बच्चों की पोर्न वीडियो अपलोड कर उसे सोशल मीडिया साइट पर शेयर और फॉरवर्ड किया था।

थाना प्रभारी परिवेश तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द निवासी 23 वर्षीय शुभम विश्वकर्मा और 21 वर्ष के प्रेम कुमार पटेल को आईटी एक्ट 67 बी और आईपीसी की धारा 509 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। इनके आईपी ऐड्रेस को एनसीआरबी ने ट्रेस किया था, जिसके लिए साइबर टिप नाम की अलग सेल बनी हुई है। वहां से किस व्यक्ति ने पोर्न साइट में वीडियो देखकर उसे अपलोड और फारवर्ड किया। इस गतिविधि के बारे में एनसीआरबी ने रायपुर पुलिस मुख्यालय को बताते हुए इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी ऐड्रेस) फॉरवर्ड किया था, जिसका लोकेशन तोरवा थाना के अंतर्गत देवरीखुर्द मिला। इसके बाद साइबर सेल के माध्यम से तोरवा पुलिस ने एसडीआर (सब्सक्राइबर डिटेल) निकालकर इन दोनों युवकों का पता लगा लिया। इनमें से एक युवक छात्र है जिसका पिता पर्यावरण विभाग में कर्मचारी है। दूसरा युवक प्राइवेट जॉब करता है। थाना प्रभारी तिवारी ने बताया कि पोर्न वीडियो को इंटरनेट पर देखने पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है लेकिन इसे अपलोड व फॉरवर्ड करना गंभीर अपराध है, विषेशकर महिलाओं और बच्चों के सम्बन्ध में। एनसीआरबी सहित भारत सरकार की आईटी टीम देशभर में सूक्ष्मता के साथ इस पर निगरानी रखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here