Home अपडेट रायपुर रोड पर यातायात का दबाब करने के लिए तिफरा में अंडरब्रिज...

रायपुर रोड पर यातायात का दबाब करने के लिए तिफरा में अंडरब्रिज और अमेरी रोड का चौड़ीकरण होगा

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया बिलासपुर के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए।

बिलासपुर। रायपुर रोड पर बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा भी दो प्रस्तावों को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है, जिसके तहत तिफरा रेलवे क्रासिंग के नीचे से अंडर ब्रिज बनाया जायेगा और अमेरी से तिफरा पहुंचने वाले मार्ग को चौड़ा किया जायेगा। उन्होंने इसे आगामी बजट में शामिल करने की बात कही है।

ज्ञात हो कि राजीव गांधी चौक से लेकर तिफरा तक यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए एक फ्लाईओवर पर काम इस समय चल रहा है। यह माना जा रहा है कि इस फ्लाईओवर के बनने के बाद भी यातायात का दबाव इस मार्ग पर बना रहेगा। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तिफरा में अंडरब्रिज निर्माण का सुझाव सामने आया था, जिसे कलेक्टर डॉ. अलंग ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के समक्ष रखा। इस पर मंत्री ने प्रस्ताव मंत्रालय भेजने के लिए कहा है। इसी तरह से तिफरा से आगे जाने के लिए अमेरी चौक से भी सड़क को चौड़ी करने का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। यह सड़क अभी संकरी है। मंत्री ने कहा है कि ये दोनों प्रस्ताव आगामी बजट में शामिल होंगे।

NO COMMENTS