अमृत मिशन का काम मार्च 2020 तक पूरा कर जल आपूर्ति शुरू करने का निर्देश

बिलासपुर। नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने नगर निगम क्षेत्र में जल आपूर्ति संधारण एवं मरम्मत कार्य के लिए तीन करोड़ रुपए स्वीकृत किये हैं। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त राशि डीएमएफ फंड से दी जायेगी।

बुधवार को मंथन सभाकक्ष में मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में सम्पत्ति कर की कमजोर वसूली पर नाराजगी जताई। सम्पत्ति कर के 27 करोड़ रुपये में से केवल सात करोड़ रुपये ही स्पायरो कम्पनी वसूल पाई है। मंत्री डॉ. डहरिया व कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय को हर रोज की वसूली की जानकारी लेने तथा एसएमएस से नोटिस भेजने का निर्देश दिया है। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के घटक मोर जमीन, मोर मकान योजना व शहरी आजीविका मिशन के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

अमृत मिशन की समीक्षा के दौरान बताया गया  खूंटाघाट बांध से 37 किलोमीटर पाइप लाइन पहले चरण में बिछाई जायेगी और ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा । दूसरे चरण में 55 हजार घरों में नल कनेक्शन दिया जाना है। छह हजार घरों में कनेक्शन लग चुका है। मंत्री ने मार्च 2020 तक योजना पूरी कर शहर के सभी घरों में पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने सड़कों के रेस्टोरेशन में तेजी लाने, नये जुड़े नगर व गावों में पथ प्रकाश योजना के तहत एलईडी बल्ब लगाने कहा। मंत्री ने 10 हजार एलईडी बल्ब इसके लिए स्वीकृत किये। मंत्री ने फ्लाईओवर ब्रिज की प्रगति और डिस्ट्रिक मिनरल फाउन्डेशन के तहत चल रहे छह कार्यों की जानकारी ली। फ्लाई ओवरब्रिज का कार्य भी मार्च 2020 तक पूरा करने कहा गया। अंडरग्राउन्ड सीवरेज के लम्बे समय से अधूरे काम पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने डीपीआर बनाने वाली कम्पनी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों पर भी जिम्मेदारी तय करने की बात कही।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here