Home अपडेट जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार प्रारंभ

जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार प्रारंभ

बिलासपुर, 7 जुलाई। जिले में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आज से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार प्रारंभ किया गया है, यह 16 जुलाई तक चलेगा। आज 24 हजार से अधिक बच्चों का वजन लिया गया है। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि जिले में शून्य से 05 वर्ष तक के आयु के एक लाख 10 हजार लक्षित बच्चे हैं। जिनका वजन लेकर आन लाईन साफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री कर उनका पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा।

वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी कराया जायेगा तथा उनका बीएमआई निकाला जायेगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल किया जायेगा और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार आयोजित किया जा रहा है। कोविड-19 पाजिटिव बच्चों का वजन उनके कोविड निगेटिव आने पर ही लिया जायेगा। ऐसे बच्चों का वजन 20 जुलाई के पूर्व लिया जायेगा।

NO COMMENTS