जीपीएम, 7 जुलाई। जिले के नए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने पुलिस अधीक्षक जीपीएम का पदभार बुधवार 07 जुलाई को विधिवत् कार्यभार ग्रहण किया। त्रिलोक बंसल मूलतः भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2016 बैच के अधिकारी हैं। प्रथम पोस्टिंग सीएसपी दुर्ग व द्वितीय पोस्टिंग सीएसपी रायपुर के रूप में हुई जहां पर क्रमशः विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराए। इसके उपरांत राज्यपाल छत्तीसगढ़ के परिसहाय के पद पर पदस्थ रहे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने सभी राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्य की जानकारी ली। इसके उपरांत रक्षित केंद्र जीपीएम का निरीक्षण कर सभी शाखाओं के कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर रक्षित केंद्र में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किये। तदुपरांत केश शाखा को सुचारू रूप से प्रारम्भ करने, रक्षित केंद्र की साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिये। जीपीएम जिला के मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने कहा कि बेसिक पुलिसिंग पर मुख्य फोकस रहेगा । क्राईम डिटेक्शन एवं प्रीवेंशन को प्राथमिकता दिया जाएगा।पुलिस अधीक्षक श्री बंसल नें उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि फोर्स में अनुशासन जरुरी है परंतु अपने जीवन को भी अनुशासित करें । थोड़ा समय अपने स्वास्थ के लिए भी निकालें। इससे भी जीवन हम अनुशासित होता है। माह में एक अच्छा कार्य अवश्य करें, इससे खुद को भी अच्छा लगेगा औऱ जनता में पुलिस के प्रत्ति एक अच्छा संदेश जाएगा। इसके उपरांत बंसल के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमति प्रतिभा पांडेय एवं गौरव मंडल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरला अशोक वाडेग़ांवकर, रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारीगण, यातायात प्रभारी एवं सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here