Home अपडेट छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सहित अदालतें अब नये साल पर खुलेंगीं, शीतकालीन अवकाश घोषित

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सहित अदालतें अब नये साल पर खुलेंगीं, शीतकालीन अवकाश घोषित

High court of Chhattisgarh

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अदालतों में आज से अवकाश शुरू हो गया है। नये साल पर शीतकालीन अवकाश समाप्त होने पर एक जनवरी से अदालती कामकाज शुरू होगा।

हाईकोर्ट सहित प्रदेश के न्यायालयों में आज गुरु घासीदास जयंती के कारण अवकाश था। कल शनिवार और रविवार को न्यायालय बंद रहेंगे और उसके बाद 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय में इस दौरान कामकाज होगा और अवकाश पूर्व प्राप्त मामलों की लिस्टिंग की जायेगी। जरूरी मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट की विशेष बेंच करेगी। अतिआवश्यक होने पर डिवीजन बेंच भी सुनवाई करेगी।

NO COMMENTS