फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चैयरमेन प्रिंस भाटिया ने खिलाडियों का किया सम्मान

बिलासपुर। स्वर्गीय शेख गफ्फार मेमोरियल ट्रॉफी सोसाइटी प्रीमियर लीग 2020 रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज चार मैच खेले गए। आज धुरी समाज, सतनामी समाज, अग्रवाल समाज तथा क्रिश्चियन समाज ने मैच जीता।

पहला मैच धुरी समाज तथा सुदर्शन समाज के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में धुरी समाज के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और मैच जीता।  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धुरी समाज के गेंदबाज बंटी को दिया गया तथा उत्कृष्ट खिलाड़ी मालिक राम को सम्मानित किया गया। पहले मैच में सुदर्शन सामान्य टास जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। धुरी समाज ने 49 रन के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया।

दूसरा मैच सोनी समाज तथा सतनामी समाज के बीच खेला गया जिसमें सोनी समाज के कैप्टन रवि सोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सोनी समाज के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सतनामी समाज को 57 रन का लक्ष्य दिया, जिसे पूरा करते हुए सतनामी समाज ने आसानी से 4 विकेट से मैच जीत लिया। अतिथि भुट्टो राज, प्रमोद सिंह ठाकुर, सुधांशु मिश्रा, इस्माइल खान, संजय सिंह व अतुल सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

प्रतियोगिता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज तिवारी, राजा अवस्थी, गोविंद शर्मा व महफ़ूज खान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा दोनों टीमों के बीच टॉस कराया।

तीसरे मैच में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने शेख गफ्फार की स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन फ्लडलाइट क्रिकेट प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय शेख गफ्फार जन जन के नेता रहे हैं उनका हर समाज से जुड़ाव रहा है और यही कारण है कि उनकी याद में हम इस खेल मैदान में सभी समाज के युवाओं को एकजुटता का परिचय देने के लिए तथा खेल के प्रति लोगों में रुझान हो इसके लिए या आयोजन किया जा रहा है ।

23 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी द्वारा सभी सभी टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच तथा अच्छे खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। शहर के जनप्रतिनिधि तथा खिलाड़ी इस आयोजन में भागीदारी निभा रहे हैं।

सिख समाज तथा रजक समाज के बीच मैच खेला गया। स्पर्धा में प्रमुख रूप से अजीत सिंह ,अजीत पाल, नवीन सिंह के अलावा जावेद मेमन, तौसीफ खान, अजहर खान, संतोष साहू व शेख अख्तर के अलावा अनेक खिलाड़ी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। आज सतनामी समाज की ओर से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सागर बंजारे भी पहुंचे।

एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया के द्वारा आज गुरु घासीदास जयंती के अवसर  पर बाबा तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित भी प्रचलित किया गया। सतनामी समाज के खिलाड़ियों के बीच गुरु घासीदास बाबा के सत्य और शांति का संदेश देने के लिए आज खेल मैदान में बाबा के नाम से जयकारे भी लगे। सागर बंजारे ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित भी किया। भाटिया द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

बिलासपुर राउण्ड टेबल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिये 5100 रुपये का सहयोग किया।

गफ्फार मेमोरियल ट्रॉफी सोसाइटी प्रीमियर क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया विधायक धर्मजीत सिंह,  डॉ. बांधी ने  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here