बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को हवाई सेवा के लिए जारी अखंड धरना में महिलाएं ही धरने पर बैठेंगीं। इसमें महिला कांग्रेस बिलासपुर, महिला प्रोफेसर्स, यादव महिला समाज सिन्धु महिला विंग आदि संगठनों के सदस्य शामिल होने जा रहे हैं। शनिवार को धरने के 134वें दिन गौरेला, पेन्ड्रा, मरवाही जिले के नागरिक धरने पर बैठे।

बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग पर राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर पर अखंड धरना आंदोलन जारी है। सात मार्च को धरने के  134वें दिन शामिल गौरेला पेंड्रा मरवाही के नागरिक मंच ने कहा कि बिलासपुर में हवाई सुविधा का होना अत्यंत आवश्यक है और इसे जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाना चाहिए।

सभा को संबोधित करते हुए पेंड्रा के निलेश साहू ने कहा कि पेंड्रा-गौरेला-मरवाही के लोगों को बिलासपुर में हवाई सेवा न होने के कारण काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। जिस दिन उनकी उडान रहती है तो उन्हें 250 किलोमीटर का सफ़र तय करके एक दिन पहले ही रायपुर जाना पड़ता है जिसके कारण उनका काफी पैसा बर्बाद होता है। यदि बिलासपुर में हवाई सेवा होगी तो वो उडान के दिन ही मात्र 95 किलोमीटर का सफ़र करके या ट्रेन मार्ग से बिलासपुर आकर हवाई सेवा का लाभ ले सकते हैं ।

पेंड्रा-गौरेला के ही पंकज तिवारी ने कहा कि बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि बिलासपुर शहर में चल रहे इस धरने के 134 दिन के बाद भी केंद्र सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जबकि सरकार को ये भली भाँती ज्ञात है की हवाई सुविधा शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी ।

पेंड्रा गौरेला के ही नितिन छाबरिया ने कहा कि क्या हवाई सुविधा अब केवल मांग ही नहीं एक जरूरत है, एक हक है और अपने हक़ की प्राप्ति के लिए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति कोई भी कदम उठाने से गुरेज नहीं करेगी। इसलिए ये मांग जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए ।

समिति की ओर से राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि बिलासपुर में हवाई सुविधा न होने से बिलासपुर का व्यापार व्यवसाय और रोजगार गंभीरता से प्रभावित हो रहा है। आस-पास के जिलों से भी हवाई धरने में शामिल हुए समितियों एवं संघों ने प्रत्यक्ष रूप से ये बात साबित कर दिया कि बिलासपुर ही राज्य का केन्द्र बिंदु है। यदि हमें राज्य का विकास चाहिए तो रायपुर के साथ साथ बिलासपुर का भी सामानन्तर विकास होना चाहिए

धरना आन्दोलन में पेंड्रा गौरेला मरवाही से सचिन तिवारी, इन्शान अहमद, संतोष ठाकुर श्हानु नियाजी, जितेन्द्र साहू, मक्शूद अहमद, अजय नथानी, मुकेश दुबे, अकील अली एवं समिति की ओर से महापौर रामशरण यादव, विजय वर्मा, लल्लू निर्मलकर, संजय पिल्लै, मनोज श्रीवास, केशव गौरख, शेख अल्फाज, अनिल गुलहरे, मनोज तिवारी, सालिक राम, कप्तान खान, पप्पू तिवारी, चंद्रप्रदीप बाजपेयी, राजा सिंह, महेश दुबे, अभय नारायण राय, संतोष साहू, नरेश यादव, राकेश तिवारी, देवेन्द्र सिंह एवं सुदीप श्रीवास्तव शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन राकेश तिवारी ने किया एवं आभार राकेश शर्मा ने किया ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here