Home अपडेट सामाजिक दूरी का पालन करते एसईसीएल में पर्यावरण दिवस मनाया, शपथ ली...

सामाजिक दूरी का पालन करते एसईसीएल में पर्यावरण दिवस मनाया, शपथ ली गई, पौधे रोपे गये

एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करते हुए सीएमडी पंडा।

बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर मनाया गया।

मुख्यालय के प्रशासनिक भवन में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम रखा गया।  पंडा ने कहा कि देश की मांग के अनुसार कोयले का उत्पादन करने के साथ ही हमारी जिम्मेदारी यह भी है कि प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए हम पौधों का रोपण कर आने वाली पीढ़ी के लिये स्वच्छ और सुरक्षित रखें।

तकनीकी निदेशक, योजना-परियोजना एम. के. प्रसाद ने इस मौके पर कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल का संदेश पढ़ा, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने दोहराया। इसमें प्राकृतिक संपदाओं के संरक्षण व संवर्धन के प्रयास, जीवित प्राणियों के प्रति करूणा व दया रखने व प्रकृति के सभी घटकों की सुरक्षा की शपथ ली गई।

मुख्य अतिथि सहित निदेशक कार्मिक डॉ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी शर्मा, तकनीकी निदेशक-संचालन आरके निगम सहित उपस्थित सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारियों ने विविध पौधों का प्रशासनिक भवन प्रांगण में रोपण किया। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा विभाग के वरिष्ठ सहायक आरके शर्मा ने किया तथा पर्यावरण महाप्रबंधक जीएस तोपाजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

NO COMMENTS