बिलासपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर हर वर्ष होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक अभिनव पहल करते हुए वृक्षारोपण प्रतियोगिता रखी, जिसमें सभी को अपने-अपने घरों में पौधारोपण करते हुए फोटोग्रॉफ भेजने कहा गया। इसमें विजेता उन्हें चुना जायेगा जो तीन माह तक पौधों की अच्छी तरह देखभाल करेंगे।

इसमें एसईसीआर के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया। पौधों के फोटोग्रॉफ सुरक्षित रखे गये हैं, जिनका वास्तविक निरीक्षण 3 माह बाद होगा। इसी आधार पर तय विजेताओं को पुरस्कार कोरोना काल खत्म होने बाद दिया जायेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इस अनूठी पहल से न सिर्फ रेल कर्मियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रसार हुआ बल्कि प्रकृति की हरियाली को सहेजने में भी मदद मिलेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here