Home अपडेट विश्व आदिवासी दिवस पर इस बार घरों में दीप जलाये जायेंगे, सामूहिक...

विश्व आदिवासी दिवस पर इस बार घरों में दीप जलाये जायेंगे, सामूहिक उत्सव कोरोना के चलते स्थगित

आदिवासी समाज की गोंडवाना भवन कोटा (बिलासपुर) में बैठक।

करगीरोड (कोटा) नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस किन्तु कोरोना वायरस के चलते सामूहिक रूप से उपस्थिति न देकर सांकेतिक रूप से मनाया जायेगा।

गोंडवाना भवन कोटा में आदिवासी समाज और शासकीय अधिकारी कर्मचारी संगठन की बैठक सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए रखी गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए हर परिवार के घर में इस दिन पांच दीये जलाये जायेंगे और पर्व को दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। कोटा ब्लॉक के अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन ने इस मौके पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से गोपाल ध्रुव, श्रवण ध्रुव, शिवरतन करसायल, जेआर मरावी, बाबूलाल जगत, कुलेश्वर राज, भूषण राज, विजय राज,  कुंजराम ध्रुव, त्रिलोचन धुर्वे, गणेश मरकाम आदि लोग उपस्थित थे। यह जानकारी सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश राज ने दी।

NO COMMENTS