कचरा कलेक्शन करने वाली टंकी भी टूट चुकी, गांव की नालियां बजबजा रही, सड़कों पर गंदगी फैली

करगीरोड (कोटा)। जनपद पंचायत कोटा ग्राम पंचायत करगी कला में 2.65 लाख का मनी कंचन केन्द्र,  (सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर) डेढ़ साल में अधूरा है। अब तक जो काम हुआ है उसे सरपंच, सचिव ने गुणवत्ता विहीन सामग्री से कराया। कई जगहों से अभी से कालम से छड़ दिखाई दे रहे हैं।

ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि पंचायत सचिव गंगासागर ने अपने गांव नागचुवा से ही स्तरहीन लाल ईंट लगाकर उक्त कार्य कराया। कचरा कलेक्शन करने वाली टंकी अभी पूरी तरह से टूट गई है। बिना मुरूम डाले ही उसकी राशि निकाल लिया गया है और भवन निर्माण भी आधा अधूरा है। ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिला स्व सहायता समूह की टीम से गांव,गली को स्वच्छ बनाए रखना है। मगर करगीकला के पूर्व सरपंच व सचिव की मनमानी से पूरे गांव में चारों तरफ गंदगी और नाली में मलबा भरा हुआ है। यहां सफाई अभियान की साल एक बार ही दिखावे लिये होता है। सफाई सिर्फ कागजों में हो रही है।

इस बारे में नये पंचायत सचिव हरीशचंद्र मरावी का कहना है कि उसकी पोस्टिंग अभी-अभी हुई है इसलिये इस बारे में जानकारी लेकर कुछ बतायेंगे वहीं पूर्व पंचायत सचिव गंगासागर ने फोन ही नहीं उठाया।

(रिपोर्ट-रामनारायण यादव)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here