कोलकाता, कटनी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में गई थी टीम

बिलासपुर। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 10 दिन के भीतर 25 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है, जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई। इनमें सबसे अधिक 6 मामले मस्तूरी से हैं। इसके अलावा सिविल लाइन पुलिस ने 5, रतनपुर पुलिस ने 4 सरकंडा पुलिस ने 3 कोटा, तखतपुर पुलिस ने 2-2 और सकरी पुलिस ने एक नाबालिग को वापस लाने में सफलता पाई है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने निर्देश पर एएसपी राजेंद्र जायसवाल और अर्चना झा की अगुवाई में जिले की पुलिस अपह्रत व गायब नाबालिग लड़कियों की खोजबीन के लिए बीते 10 दिनों से अभियान चला रही है। इस दौरान बरामद 25 नाबालिगों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
इनमें एक मामला तोरवा का था जिसमें आरोपी जसबीर सिंह 73 वर्षीय वृद्ध है। मूलतः हरियाणा का रहने वाला यह आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। आरोपी ने नशीली गोलियां खिलाकर उसके साथ रेप भी किया। उसे कटनी से गिरफ्तार किया गया और बालिका को उसके कब्जे से छुड़ाया गया। सकरी थाने के अंतर्गत 11 नवंबर 2023 को सुबह 2.30 बजे एक बालिका अचानक घर से गायब हो गई थी। उसे कोलकाता में बरामद किया गया है। उसने बताया कि माता-पिता की डांट से नाराज होकर वह कोलकाता जा रही ट्रेन में बैठ गई थी। उसने बयान दिया है कि इस दौरान उसके साथ कोई अपराध नहीं हुआ। उक्त बालिका को भी पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। कोटा थाने के अंतर्गत ही एक 14 साल की नाबालिग घर के लोगों से नाराज होकर 26 नवंबर को चली गई थी। वह मध्यप्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम में मिली। उसने भी किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की। नाबालिग को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आगे भी नाबालिगों को ढूंढने का अभियान जारी रहेगा।
पुलिस में कई ऐसे मामले भी दर्ज हैं, जिनमें बालिग युवती अपनी मर्जी से माता-पिता को बताये घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई और वर्षों पहले शादी करके दाम्पत्य जीवन बिता रही हैं। एक ऐसे मामले में सात साल से गायब युवती को कोटा पुलिस ने गौरेला में मौजूद पाया। सन् 2017 में जब वह 20 वर्ष की थी तो अचानक घर से गायब हो गई थी। उनके परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मिलने पर युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर आ गई थी। अब वह अपने प्रेमी से शादी कर चुकी है और खुश है। पुलिस ने दोनों का बयान दर्ज किया। युवती ने पति के साथ ही रहने की इच्छा जताई। पुलिस ने बयान दर्ज कर मामला खत्म किया और उसे पति मिथुन सोनवानी के सुपुर्द कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here