बीकॉम, बीएससी सहित 8 विभागों की मान्यता पर यूजीसी ने रोक लगा दी है।

पंडित सुन्दरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के अभाव की वजह से बीए को छोड़कर पीजी के 8 पाठ्यक्रमों की मान्यता रद्द कर दी गई।

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) ने देश की ओपन यूनिवर्सिटी में संचालित होने वाले विभागों की मान्यता जारी की है। इसमें शहर के पंडित सुन्दरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय स्थापना के 13 साल बाद भी पर्याप्त शिक्षकों की भर्ती नहीं कर पाया। इस वजह से यूजीसी ने पीएसयू में बीए को छोड़कर बीकॉम, बीएससी सहित 8 विभागों की मान्यता पर रोक लगा दी है। यूजीसी का कहना है कि विभागों में एक एसोसिएट प्राघ्यापक और दो सहायक प्राध्यापक होने चाहिए, लेकिन विभागों में केवल एक प्राध्यापक हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेश यथावत् है और स्पष्टीकरण के लिए यूजीसी ने 30 दिन का समय दिया है। मुक्त विवि के कुलपति डॉ बंश गोपाल सिंह ने शनिवार जानकारी दी कि जिन छात्रों ने प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए शुल्क जमा किया है, उनका एकाउंट नंबर लेकर 24 घंटे के अंदर शुल्क वापस कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होने कहा कि पीजी और सर्टिफिकेट कोर्स में कोई समस्या नहीं होगी। मान्यता रद्द होने से करीब 6 हजार छात्रों का भविष्य संकट में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here