बिलासपुर. सीपत थाना क्षेत्र के खैरा (ल)गांव से एक विचित्र मामला सामने आया है। इस गांव के 20 से अधिक किसानों ने आज सीपत थाने में एक लिखित शिकायत देकर गुहार की है कि उनके गांव का एक किराना दुकानदार कई किसानों से रबी फसल का धान उधार में ले गया और इसके बाद वह किसानों को उनके धान का पैसा दिए बिना ही परिवार सहित एकाएक गांव से फरार हो गया। खैरा (ल) गांव के प्रतिष्ठित किसान कृष्ण कुमार पाठक के यहां 2 साल से किराये से रहने वाला ललित गर्ग दो साल से कृष्ण ककुमार पाठक के मकान में ही किराए की दुकान लेकर किराना का व्यापार भी करता था। गांव में सभी से उसकी पहचान हो गई थी।

अभी रबी फसल की लुआई के बाद ललित गर्ग नामक इस शख्स ने खैरा (ल)गांव के कई किसानों का धान, उधार में ले लिया। किसान इस भरोसे में थे कि ललित गर्ग जल्दी ही धान बेचकर उनका पैसा उन्हे दे देगा। लेकिन वे लोग इंतजार ही करते रह गए, और गांव के कृष्ण कुमार पाठक के यहां रहने वाला ललित गर्ग 27 जून को अपने परिवार के साथ मकान दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया है। वो खैरा (ल) गांव के कई किसानों का 20 लाख से भी अधिक रकम का धान बेचकर पैसे अपने पास रख कर एकाएक 21 जून सन् 2021 को गांव से परिवार सहित गायब हो गया। उसके मकान मालिक कृष्ण कुमार पाठक को भी ललित गर्ग के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ दिनों तक उसकी खोज खबर की। लेकिन जब इसके बाद भी उनके साथ धोखाधड़ी कर लाखों का चूना लगाने वाले ललित गर्ग का पता नहीं चला तो उसके द्वारा ठगे गए लोगों ने सीपत थाने में उसके खिलाफ एक लिखित शिकायत दी है। इस शिकायत में ही उक्त सारी बातें लिखकर उन्होंने पुलिस से गुहार की है कि उन्हें ठगने वाले ललित गर्ग का पता लगाकर ग्रामीणों को उनके  धान की रकम दिलवाई जाए। जानकारी मिली है कि उसके द्वारा कुछ और गांवों के किसानों के साथ भी  ठीक ऐसी ही धोखाधड़ी की गई है। सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले किसानों में अखिलेश पाठक, तिलक राम पटेल, प्रहलाद भार्गव, शैलेंद्र राठौर, मुकेश जायसवाल, विमल गोंड गोविंद राम धूरी, दिलेश्वर पटेल, कौशल प्रसाद साहू (मोहरा) सुंदर साहू एवं शांति लाल साहू समेत कई किसान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here