बिलासपुर। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर आज छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सहित जिला न्यायालयों में अधिवक्ता एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। इसके कारण अदालतों में कामकाज ठप रहा।
हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने दावा किया कि हड़ताल की वजह से न्यायालयों में कोई कार्य नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सहित सभी जिला न्यायालयों व अन्य निचली अदालतों में हड़ताल सफल रही। राज्य में करीब 35 हजार अधिवक्ता हैं और इनमें से अधिकांश ने आज की हड़ताल को समर्थन दिया। अधिवक्ता एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, मृत्यु होने पर दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने तथा अधिवक्ताओं का सामूहिक बीमा कराने की मांग करते आ रहे हैं। खान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूर्व में अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया था कि विधानसभा सत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल रखा जाएगा, लेकिन उनके साथ वादाखिलाफी की गई और यह प्रस्ताव नहीं लाया गया। अन्य मांगों पर भी कोई आश्वासन नहीं दिया गया। हाईकोर्ट परिसर में आंदोलनकारी अधिवक्ताओं ने विरोध स्वरूप सरकार का पुतला दहन भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here