कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्र एवं तिफरा फ्लाईओवर का भी किया निरीक्षण

बिलासपुर । कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चित्रकूट आईसोलेशन सेंटर में 50 ऑक्सीजनेटेड बेड और बढ़ाये जा रहे हैं। आज कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आईसोलेशन सेंटर का जायजा लेकर अधिकारियों को जल्द से जल्द सेवा शुरू करने के निर्देश दिए।

चित्रकूट आईसोलेशन सेंटर में वर्तमान में 100 बेड संचालित हैं। कलेक्टर ने आज सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप लाइन डालने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कार्यरत कर्मचारियों को दो से तीन दिवस के भीतर ऑक्सीजन बेड तैयार करने का निर्देश दिया।

कलेक्टर ने आईसोलेशन सेंटर में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ से चर्चा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को दिए जा रहे उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हो रहे तारबहार निवासी 68 वर्षीय मरीज जवाहर लाल पाली से चर्चा कर सेंटर में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर ने आज बालमुकुंद स्कूल में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण का भी निरीक्षण किया।

इसके अलावा उन्होंने आज तिफरा फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। वहां मौजूद इंजीनियर एवं अन्य कर्मचारियों से निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य जल्द करने कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here