गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा होटल मैनेजमेंट से सम्बन्धित डिग्री व डिप्लोमा कोर्स में जिले से 5-5 युवकों का चयन कर उन्हें निःशुल्क प्रवेश दिलाया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों का शिक्षण शुल्क व हॉस्टल फीस का वहन जिला खनिज न्यास मद से किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के अधीन स्टेट इंडस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एवं एप्लाइड न्यूट्रीशन रायपुर में राष्ट्रीय होटल प्रबंधन टेक्नलॉजी परिषद्, नोएडा से अनुमति प्राप्त बी.एस-सी हॉस्पिटिलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग ऑपरेशन कोर्स संचालित हैं। इन डिग्री व डिप्लोमा कोर्स से जिले से 5-5 अनुसूचित जनजाति के इच्छुक उम्मीदवारों को प्राथमिकता देते हुए प्रवेश कराया जायेगा। सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिये 1 जुलाई 2021 को अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति तथा दिव्यांग जन उम्मीदवारों के लिये अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है।
इच्छुक उम्मीदवार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरेला-पेन्ड्रा मरवाही से आवेदन प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज सहित अपना आवेदन 28 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी प्रभारी आनंद कुमार वर्मा 9340456178 से ली जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here