मत्स्य विभाग के प्रशिक्षण शिविर के समापन व सहकारी समिति के शपथ ग्रहण में कोटा पहुंचे बिलासपुर विधायक

बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय ने कहा है कि मछलीपालन शासन की एक अहम् योजना है जिसमें काम को समझने और नई टेक्नालॉजी का इस्तेमाल करने से  मछुआरे ज्यादा लाभान्वित होंगे।

कोटा विकासखंड के ग्राम लखोदना में शुक्रवार को मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं किट वितरण के समापन समारोह और सेवा सहकारी समिति कोटा के संचालक मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से पांडेय ने कहा कि शासन ने मछुआरों की आमदनी बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं बना रखी हैं। इसकी जानकारी शिविरों में जाकर तथा मत्स्य अधिकारियों से सम्पर्क कर जरूर लें। सरकार से और मुझसे व्यक्तिगत मदद की जरूरत महसूस हो तो मछुआरे कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण त्रिवेदी थे और अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने की।

बिलासपुर विधायक पांडेय ने कहा कि कोटा से मेरा भावनात्मक सम्बन्ध है इसलिये कोटा आता रहता हूं। क्षेत्र के लोग उत्तरोत्तर विकास करें इससे उन्हें काफी प्रसन्नता होगी।

इस मौके पर मत्स्य विभाग द्वारा मछुआ समिति को मछुआ किट प्रदान किया गया l कार्यक्रम को जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संध्या रानी कुर्रे ने भी सम्बोधित किया।  सहकारी विपणन संस्था मर्यादित के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दुबे लच्छू महराज तथा उनके आठ संचालक मंडल को शपथ ग्रहण कराया गया। पांडेय ने इस मौके पर कहा कि नवनिर्वाचित मंडल को सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करना है। यह सरकार किसानों का विशेष ध्यान रखती है। कागजी आंकड़ों में नहीं, जनता तक पहुंचकर उन्हें लाभ दिलाना है।

पांडेय ने एडीबी द्वारा कोटा में निर्मित सड़क व नाली की खराब गुणवत्ता को लेकर कटाक्ष किया और इसने पूरे कोटा नगर का सत्यानाश कर दिया है। अधिकारी व ठेकेदार शीघ्र गुणवत्ता युक्त निर्माण करके शहर को धूल मुक्त करे। इस मौके पर कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here