बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आज कलेक्टर को राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम पर ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने मांग की है कि छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू की जाए। किसानों को समर्थन मूल्य में वृद्धि का लाभ दिया जाए।

ज्ञापन में मांग की गई है की गिरदावरी के बहाने खेती के रकबा में कटौती पर रोक लगाई जाए। घोषणा के अनुरूप कांग्रेसी सरकार किसानों का दाना दाना धान खरीदा जाये और 2 वर्ष का बकाया बोनस मिले। साथ ही धान की पूरी कीमत का भुगतान एकमुश्त किया जाए और पिछला बकाया भुगतान भी तुरंत हो।

ज्ञापन सौंपने वालों में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, प्रदेश भाजपा महामंत्री भूपेंद्र सोनी, मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला भाजपा के अध्यक्ष रामदेव कुमावत, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे व भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here