Home अपडेट रेलवे मजदूर संघ की रैली, कम से कम 26 हजार रुपए वेतन...

रेलवे मजदूर संघ की रैली, कम से कम 26 हजार रुपए वेतन देने की मांग

भारतीय रेलवे मजदूर संघ की जोनल इकाई ने बुधवार को रैली निकालकर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय के सामने बुधवार को कर्मचारी संगठनों के आंदोलन के कारण भारी गहमागहमी रही। लोको पायलट एसोसिएशन का आंदोलन यहां चल ही रहा है। आज दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मजदूर संघ ने भी रैली निकाली और जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इनकी मांगों में लोको पायलट की मांगें भी शामिल हैं।  बाद में उन्होंने रेलवे महाप्रबंधक सुनील कुमार सोईन से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

संघ के सदस्यों ने आज रेलवे स्टेशन से परिक्षेत्र का भ्रमण किया और महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उनकी मांग पुरानी पेंशन योजना लागू करने की है, जिसके तहत न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए करना होगा। रनिंग कर्मचारियों का माइलेज निर्धारण आरएसी 1980 के अनुसार करने, आयकर छूट पांच लाख रुपए, ग्रुप इंश्योरेंस की राशि बढ़ाने, रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने, लोको पायलट और लोको पायलट की पदोन्नति में किलोमीटर की बाध्यता कम की जाए।

इसके अलावा उनकी मांगों में शामिल है कि बिना गार्ड के कोई भी रेल नहीं चलाया जाए। गार्ड की न्यूनतम ग्रेड भी 4200 रुपए होनी चाहिए। किसी भी कर्मचारी से  8 घंटे से अधिक ड्यूटी नहीं लेनी चाहिए।

यूनियन के महामंत्री संतोष कुमार पटेल ने बताया कि उनकी इसी प्रकार की कुल 26 मांगें हैं, जिन पर समय-समय पर रेल प्रबंधकों से चर्चा की गई है और आश्वासन भी मिला है। पर उनकी मांगें नहीं माने जाने के कारण उन्हें यह आंदोलन करना पड़ा है।

 

 

NO COMMENTS