बिलासपुर, 5 मई। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने सरकंडा थाने में पदस्थ हवलदार की आत्महत्या के मामले में गृह मंत्री से जवाब मांगा है। पांडेय ने कहा कि गृह मंत्री विजय शर्मा  इस मामले में चुप क्यों है। किस अधिकारी की प्रताड़ना से मौत हुई यह सामने लाएं। सरकार जांच पर लीपा-पोती न करे, आदिवासी भाई लखन मेश्राम के परिवार के साथ न्याय करे।
पांडेय ने कहा कि इस घटना ने बिलासपुर को शर्मसार किया है। इसके पहले भी आईपीएस राहुल शर्मा की मौत कैसे हुई थी, आज तक पहेली बनी हुई है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को दिनभर दबाव में नौकरी करनी पड़ती है। सरकार के अधिकारियों द्वारा इस प्रकार का दबाव जो जानलेवा हो जाए यह बहुत ग़लत है । बीजेपी सरकार और इनके नेता दिन भर अपना प्रचार करते रहते है कि मुख्यमंत्री आदिवासी है और आदिवासी हवलदार की मौत पर बीजेपी सरकार मौन है। साय सरकार आदिवासियों की झूठी हितेषी बन रही है। सरकार को मौत का खुलासा करना चाहिए और दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करनी चाहिए। मृतक हवलदार के घरवालों को मुआवजा व पूरी सुरक्षा देने की मांग भी पांडेय ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here