एक मार्च के बाद से सम्पर्क में आने वालों या वहां की यात्रा करने वालों की जानकारी जुटाई जा रही

बिलासपुर। कटघोरा में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आने के बाद बिलासपुर, मुंगेली, पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही और कोरबा जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और दर्जन भर से ज्यादा गांवों में लोगों को होम क्वारांटाइन करके रखा जा रहा है।

कोरबा जिले के कटघोरा में दो दिन पहले तबलीगी जमात से जुड़े 8 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद प्रशासन ने यह पता लगाना शुरू किया कि इनसे किन-किन लोगों ने सम्पर्क किया था। रतनपुर और बिलासपुर के तालापारा में संक्रमितों अथवा संक्रमण की आशंका वालों के साथ मेल-जोल की घटना शुक्रवार को सामने आ ही गई थी इसके बाद पूछताछ का दायरा बढ़ाने पर मालूम हुआ कि कटघोरा में प्रभावितों से इनका लगातार सम्पर्क होता रहा है। यह सम्पर्क कोरोना वायरस के खतरे की जानकारी नहीं होने के कारण सामान्य सहज रूप से होता रहा। रतनपुर से 23 मार्च को एक बारात गई थी जिसमें शामिल लोगों को क्वारांटाइन पर रख दिया गया है। बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही और कोरबा जिलों की सीमाओं कड़ी निगरानी रख दी गई है। इन चारों जिलों मे एक जिले से दूसरे जिले में लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध  लगा दिया गया है। रतनपुर के प्रभावित इलाके की भी घेराबंदी कर दी गई है। कटघोरा से बिलासपुर के मार्ग पर रतनपुर तक के गांवों में सब्जी और किराना सामान लेकर कई छोटे मालवाहक रोजाना पहुंचते हैं। इन्हें भी अब रोक दिया गया है। इनमें से आठ लोगों को 14 दिन के क्वारांटाइन पर भेजा गया है।

कटघोरा के संक्रमित दो लोगों के बिलासपुर के तालापारा में सम्पर्क होने के बाद इस मोहल्ले के एक हिस्से में बेरिकेड्स लगा दी गई है। इसके अलावा कटघोरा के संक्रमितों ने ततखतपुर में भी रहा है। तखतपुर में भी करीब 50 घरों से सैम्पल एकत्र किया जा रहा है। मुंगेली जिले के लालपुर में रहने वाली एक महिला की रिश्तेदारी कटघोरा के संक्रमित व्यक्ति से हुई थी, जिसके कारण वहां भी उसके परिवार के सात लोगों को क्वारांटाइन पर भेजा गया है। पथरिया के चार लोगों के हाल ही में कटघोरा जाने की जानकारी मिलने के बाद यहां के भी चार लोगों को क्वारांटाइन पर रखा गया है।

गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक ने जिले के ऐसे सभी लोगों को अपने बारे में जानकारी देने के लिए कहा है जो एक मार्च के बाद किसी भी काम से कटघोरा गये हों या वहां के किसी व्यक्ति के सम्पर्क में आये हैं। इसके अलावा उन लोगों की तत्काल सूचना देने कहा गया है जिन्हें खांसी, सर्दी, सिरदर्द और बुखार की समस्या है। इस जिले में मुख्य मार्ग तक जाए बिना कई गांवों से गुजरकर कोरबा, बिलासपुर जिलों की सीमा तक पहुंचा जा सकता है, इसलिये कई गांवों की सीमाएं भी सील की गई हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से बताया गया है कि जिले में अभी 1015 लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। इन पर निगरानी भी रखी जा रही है और सभी से फोन पर सम्पर्क भी किया जा रहा है। अब तक जिले में केवल एक संक्रमित मरीज पाया गया था, जो स्वस्थ हो चुकी है। हालांकि उनकी कॉलोनी रामा लाइफ सिटी में रहने वालों को अभी सेल्फ क्वारांटाइन पर रखा गया है। जिले से 304 सैम्पल जांच के लिए एम्स रायपुर भेजे जा चुके हैं जिनमें से 258 की रिपोर्ट मिल चुकी है और सभी निगेटिव हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here