कांग्रेस भाजपा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में

बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29, संजय गांधी नगर में पार्षद पद के लिये हो रहे उप-चुनाव के लिये रविवार को मतदान दल केंद्रों में रवाना किये गये। बीते चुनाव में इस सीट को पूर्व बीडीए अध्यक्ष कांग्रेस के शेख गफ्फार ने जीता था, पर मतगणना का परिणाम आने से पहले उनका निधन हो गया था।

कांग्रेस ने इस सीट से स्व. गफ्फार के भाई शेख असलम को मैदान में उतारा है। भाजपा की ओर से राजेश रजक उम्मीदवार हैं। हालांकि मुकाबला इन दोनों के बीच ही है, पर एक तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार इदरीश खान भी त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बनाने की कोशिश में लगे रहे।

परिसीमन होने के बावजूद इस वार्ड से हर बार कांग्रेस ही जीतती रही। खुद स्व. गफ्फार वार्ड से कई बार पार्षद रहे। उनके भाई शेख असलम पारिवारिक व्यवसाय संभालते रहे हैं। स्व. गफ्फार के लिये वे चुनाव संचालन की जिम्मेदारी भी संभालते रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी राजेश रजक ने पिछली बार चुनाव लड़ा तो स्व. गफ्फार से वे 2400 वोटों से हारे थे। इस बार भाजपा ने जीत के लिये फिर उन पर ही दांव लगाया है।

कांग्रेस ने इस वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने व साफ पानी देने का वादा किया है। साथ ही वह प्रदेश सरकार के तीन साल के विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही है। कांग्रेस की ओर से कल अंतिम दिन तक संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक शैलेष पांडेय, जिला व शहर कांग्रेस के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाला था, जबकि भाजपा की ओर से सांसद अरुण साव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने प्रचार किया है। भाजपा ने पूर्व मंत्री अग्रवाल व पूर्व में पार्टी की सरकार के कार्यों को लेकर वोट मांगे हैं।

बर्जेश स्कूल में इन दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। सभी मतदान दल अपने निर्धारित केंद्रों में पहुंच चुके हैं। प्रत्येक दल में एक पीठासीन अधिकारी तथा 3 मतदान कर्मी हैं। प्रत्येक दल के साथ दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। मतदान कल 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। वार्ड में कुल 7107 मतदाता हैं जिनमें से 3538 महिला, 3567 पुरुष तथा दो अन्य हैं।

वार्ड उप-चुनाव के लिये 8 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 1 शासकीय प्राथमिक शाला भवन घोड़ादाना, तारबाहर है तथा मतदान केंद्र क्रमांक 2 से केंद्र क्रमांक 8, कुल सात मतदान केंद्र स्वामी आत्मानंद योजना से संचालित, स्व. शेख गफ्फार, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पानी टंकी के पास तारबाहर में बनाये गये हैं।

मतदान के पश्चात् मतपेटियों को बर्जेश स्कूल में बनाये गये स्ट्रांग रूम में 20 दिसंबर को ही शाम को जमा किया जायेगा। मतगणना 23 दिसंबर को होगी व उसी दिन परिणाम घोषित कर दिये जाने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here