सीएम व एचएम के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने आईजी ने ली पुलिस अफसरों की बैठक

बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने मुख्यमंत्री व गृह मंत्री से मिले निर्देशों के पालन को लेकर बिलासा गुड़ी में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कर सख्त पुलिस व्यवस्था बनाने कहा।
आईजी ने थाना चौकी में विजीवल पुलिसिंग, बेसिक पुलिसिंग, रात्रि गश्त, स्कूल कॉलेज खुलने बंद होने और सुबह और शाम 6 से 11 के समय थाना पेट्रोलिंग का सही उपयोग, अवैध नशा, नारकोटिक्स आदि पर ड्रग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त कार्रवाई, अवैध परिवहन -उत्खनन पर प्रशासन के साथ संयुक्त कार्रवाई, जुआ, सट्टा, गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश आदि पर कार्रवाई और नये क़ानून के अनुसार लोगों को जानकारी देने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सड़क दुर्घटनाओं  की समीक्षा करते हुए आईजी ने दुर्घटनाएं कम करने और दुर्घटना से मृत्यु को रोकने के उपायों को लेकर सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया, साथ ही ट्रैफिक इंजीनियरिंग, यातायात शिक्षा और (ट्रैफिक इनफ़ोर्समेंट) यातायात नियम का पालन को महत्व देते हुए सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था बनाने कहा। उन्होंने चिन्हांकित दुर्घटना जन्य जगहों पर उचित व्यवस्था बनाने व सर्वे कर सुधार करने का निर्देश दिया।
समय समय पर मिल रही शिकायत और आपराधिक गतिविधि को कड़ाई से कार्रवाई कर रोकथाम करने तथा सभी राजपत्रित अधिकारी को थाना के कार्यों की मॉनिटरिंग कर बेहतर पुलिसिंग कर आपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था से  जिले को सुरक्षित करने आवश्यक दिशानिर्देश दिया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का प्रभाव आगामी दिनों में दिखने को मिलेगा।
बैठक में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( आईयूसीएडब्ल्यू) गरिमा द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) संदीप पटेल (आईपीएस), नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार (आईपीएस), आईपीएस प्रशिक्षु अजय कुमार, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार, उप पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) कृष्ण कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक (एट्रोसिटी) डेरहा राम टण्डन, अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक (कोटा) सिद्धार्थ बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) मंजुलता केरकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा, रक्षित निरीक्षक, ज़िले के सभी थाना व चौकी प्रभारी, महिला, एट्रोसिटी, एसीसीयू थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टेनो, रीडर, शिकायत शाखा, डीएसबी और चुनाव सेल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here