बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल द्वारा 64 वॉ रेल सप्ताह समारोह (मंडल स्तरीय) नार्थ ईस्ट इंस्टीटूयूट आडिटोरियम बिलासपुर में मनाया गया। इसमारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल थे।

भारत में पहली बार रेल 16 अप्रैल 1853 को मुम्बई से थाणे के मध्य चलाई गई थी। इस ऐतिहासिक पल तथा रेलवे के उद्भव एवं विकास की गाथाओं की याद में रेल मंत्रालय सहित सभी क्षेत्रीय रेलवे, वर्कशॉप, यूनिटों एवं मंडलों में प्रति वर्ष रेल सप्ताह समारोह मनाया जाता है। इस समारोह में रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विगत वित्तीय वर्ष के दौरान उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है।

अतिथियों के स्वागत पश्चात् पारंपरिक ढंग से मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय, मंडल सेक्रो की अध्यक्षा सुषमा राजगोपाल, उपाध्यक्षा बनश्री बंदोपाध्याय अन्य सदस्याएं, सभी शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

समारोह में सर्वप्रथम वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती द्वारा मंडल के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए गत वर्ष की उपलब्धियों का विभागावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक बी.कृष्णकुमार ने अपने उद्बोधन में सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी तथा मजदूर कांग्रेस द्वारा विभिन्न बैठकों के माध्यम से उठाए गए कर्मचारी हित के कार्यों को रेलवे प्रशासन द्वारा पूरा किए जाने के बारे में जानकारी दी।

मुख्य अतिथि राजगोपाल ने कहा कि बिलासपुर मंडल भारतीय रेलवे का सर्वाधिक माल लदान एवं आय अर्जित करने वाला मंडल है। यह उपलब्धियां मंडल के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से ही संभव हो पाया है। इसके लिए उन्होंने मंडल रेल परिवार के सभी सदस्यों एवं उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने यूनियन एवं एसोशियेशन के सदस्यों को, उनके द्वारा समय-समय पर दिए गए सुझावों तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को उनकी सक्रियता एवं सहभागिता के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

समारोह में रेलवे स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । रेलवे अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा हरियाणवी डांस के साथ ही सैंया-सैंया तेरे नाम में खो जाऊं गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। लोको प्राथमिक शाला के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने रामलीला पर आधारित पल पल है भारी रामायण एक्ट डांस की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियॉ बटोरी। इस अवसर पर संजू चौहान ने तुम संग लागे नैन गजल की प्रस्तुति दी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद मंडल के विभिन्न विभागों के 151 कर्मचारियों को व्यक्तिगत एवं 12 समूह पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक राजगोपाल के हाथों से पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमें लेखा विभाग से 05, नागरिक सुरक्षा से 01, वाणिज्य विभाग से 05, शिक्षा विभाग से 05, विद्युत विभाग (सामान्य) से 09, विद्युत विभाग (परिचालन) से 10, विद्युत विभाग (टीआरडी) से 08, इंजीनियरिंग विभाग से 18, सामान्य प्रशासन से 04, यांत्रिक से 17, चिकित्सा से 04, परिचालन से 25, कार्मिक विभाग से 08, संकेत एवं दूरसंचार से 12, संरक्षा से 01, स्काउट गाइड के 02, खेल से 02, विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्दं से 02 , सुरक्षा से 05, स्टोर से 03, दपूमरे मजदूर कांग्रेस से 02 तथा एससी/एसटी एसोशिएशन से 02 कर्मचारी शमिल हैं। इसके अलावा मंडल के विभिन्न स्टेशनों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 10 शील्ड भी प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here