70 के दशक से आज तक के छात्र नेताओं ने संघर्ष से ही बिलासपुर को उपलब्धि मिलने की बात कही

बिलासपुर। अखण्ड धरना के 95वें दिन आज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ नेता धरने पर बैठ। छात्र संघ के पूर्व नेताओं ने इस धरने में अपने महाविद्यालयीन दिनों से अब तक के बिलासपुर के विकास की यादों को ताजा किया एवं बड़े भारी मन से यह भी कहा कि राज्य बनने के बाद सारी सुविधाएं सारे विकास केवल राजधानी के हिस्से में ही आई हैं। बिलासपुर को केवल आश्वासनों से ही बरगला दिया जा रहा है। अगर हमें अपनी आधारभूत जरूरतें भी पूरी करनी होती है तो इसके लिए आंदोलन ही एक मात्र जरिया होता है।

आज की सभा मे छात्र संघ की ओर से बोलते हुये पूर्व सीएमडी अध्यक्ष मुंशी राम उपवेजा व अजीत शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर को हमेशा ही उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है। सभी ने विश्वविद्यालय के लिए हुये संघर्ष को याद किया। पहले विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आषीश सिंह व सीएमडी अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने कहा कि यह समय की मांग है कि हवाई सुविधा को जल्द से जल्द से मूर्तरूप दिया जाए एवं बिलासपुर के विकास में एक सार्थक पहल की जाये।

छात्र नेता एवं प्रख्यात खिलाड़ी रहे राकेश शर्मा ने कहा कि अभी हाल ही में आस-पास के जिलों से हवाई धरने में शामिल हुई समितियों व संघों ने प्रत्यक्ष रूप से इस बात को साबित कर दिया कि बिलासपुर ही राज्य का केन्द्र बिन्दु है यदि हमें राज्य का विकास चाहिए तो रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर का भी समानान्तर विकास राज्य की मांग हैं। पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर व सीएमडी अध्यक्ष स्वप्निल शुक्ला एवं राकेश तिवारी ने कहा कि इसके लिए हवाई सुविधा जोन आंदोलन की तरह मील का पत्थर साबित होगी।

धरने में वर्तमान महापौर रामशरण यादव और लोकसभा चुनाव लड चुके अटल श्रीवास्तव भी शामिल हुए। ये दोनों भी छात्र नेता रह चुके हैं। दोनों ने कहा कि हमें शिक्षा, व्यापार, संसाधन किसी भी क्षेत्र में राजधानी से कुछ भी कमतर नहीं चाहिए लेकिन जहां राजधानी की सभी जरूरतें बिना बोले समय से पहले ही पूरी कर दी जाती है वहीं बिलासपुर के परिप्रेक्ष्य में जब भी देखो हमें आंदोलन का ही सहारा लेना पड़ता है। ये कहां तक न्यायसंगत है?

मांग के समर्थन में इनके अतिरिक्त सभा को अभय नारायण राय, सुशांत शुक्ला, समीर अहमद, संजय मुरारका, नवीन कलवानी, दीपक अग्रवाल, आदि ने भी संबोधित किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धर्मेश शर्मा व महेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि अब बिलासपुर हवाई सुविधा लेने तक अपने कदम पीछे नहीं हटने वाला है और इस हवाई सुविधा के लिए बिलासपुर की जनता की आतुर है। यह इस बात से ही पता चलता है कि मांग के समर्थन में प्रधानमंत्री और उड्डयन मंत्री को केवल दो दिवस में 500 से भी ज्यादा पोस्टकार्ड लिखे गये।

आज सभा के समापन पर समिति के अशोक भण्डारी ने आभार व्यक्त किया। आज सभा का संचालन कमल सिंह के द्वारा किया गया। कल आंदोलन के 96वें दिन गुरूनानक व्यापारी संघ जगमल चौक बिलासपुर धरने पर बैठेगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here