बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर उम्मीद जताई कि एक मार्च से चकरभाठा हवाईअड्डे से उड़ानें प्रारंम्भ होने की पूरी संभावना है।

संघर्ष समिति के सदस्य अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने आज अखण्ड धरना समिति को इस बात की जानकारी दी। अलायंस एयरवेज के मुख्यालय में बिलासपुर की उड़ानों की फाइल अन्तिम चरण पर है। इसके पश्चात् ही उड़ानों की अधिकारिक घोषणा और टिकटों की बुकिंग प्रारंम्भ होगी।  हालांकि संघर्ष समिति का आंदोलन महानगरों तक विमान उड़ नहीं जाता तब तक जारी रहेगा।

आज 270वें दिन सभा को आगे संबोधित करते हुए व्यापारी प्रकाश बहरानी ने कहा कि शहर के समस्त व्यापारी हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के प्रति आभार व्यक्त करते है जिनकी कड़ी परिश्रम के कारण यह हवाई सुविधा आज बिलासपुर को मिल रही है। यहां के व्यापारियों ने भी समय-समय पर अपना समर्थन अखण्ड धरना समिति के मंच पर आकर दिया। हमारा व्यापार हवाई सुविधा न होने के कारण पिछड़ता जा रहा था। अब हमारा व्यापार दुगनी गति से प्रगति की ओर आगे बढ़ेगा।

आज की सभा में अशोक भण्डारी, बद्री यादव, महेश दुबे, देवेन्द्र सिंह, समीर अहमद, कमल सिंग, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, सुशांत शुक्ला, जयदीप राबिन्सन, चित्रकांत श्रीवास, रामा बघेल, गोपाल दुबे, शिवा मुद्लियार, किशोरी लाल गुप्ता, बबलू जार्ज, विभूतिभूषण, नरेश यादव, संतोश पीपलवा एवं संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here