रायपुर। राजधानी रायपुर में दिव्यांग दंपत्ति से खनिज विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। बता दें कि राजेंद्र नगर निवासी हेमलेश्वर साहू ने रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत की थी जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2018 में खनिज विभाग बिलासपुर के सहायक ग्रेड 3 पद के लिए आवेदन किया था।

उसे दिसंबर 2019 में अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसने अपना नाम सच्चिदानंद गुप्ता बताया व हेमलेश्वर सहित उसकी पत्नी का उक्त पदों में चयन होना बताया व 1 लाख रुपयों की मांग की जिसके पश्चात हेमलेश्वर के मना करने के बाद भी वह बार-बार फोन कर पैसों की मांग करता था। नौकरी हाथ से ना चले जाए इसलिए हेमलेश्वर ने अपने ही दिव्यांग भाई से पैसे लेकर 20 हज़ार रुपए सच्चिदानंद के अकाउंट पर ट्रांसफर किए जिसके बाद उसे पुनः हरे कृष्णा का फोन आया जिसने अपने आप को मंत्रालय में डायरेक्टर का स्टेनो बताया व 30 हज़ार रुपयों की मांग की।

कृष्णा ने प्रार्थी को बताया कि वह अगर पैसे दे देता है तो उसका सिलेक्शन पक्का है अन्यथा डायरेक्टर के हस्ताक्षर के बिना उसकी चयन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी जिसके बाद प्रार्थी ने पुनः 20 हज़ार रुपए खाते में ट्रांसफर किए जिसके बाद से ही आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है

हेमलेश्वर ने बताया कि वह जिस दिव्यांग भाई से पैसे लेकर ट्रांसफर किया था उसके पैर के ऑपरेशन के लिए दिव्यांग ने पैसे जमा किए थे। अब उसका ऑपरेशन होने जा रहा है परंतु उसके पास पैसे नहीं बचे। हेमलेश्वर ने न्याय की गुहार लगाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने आज मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here