बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने विधि मंत्री और अधिवक्ता कल्याण ट्रस्टी कमेटी के चेयरमैन मो. अकबर से लॉकडाउन से प्रभावित जूनियर अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

दुबे ने विधि मंत्री को लिखे गये पत्र में कहा है कि कोरोना संकट के बाद से अदालतों में कामकाज बंद होने के कारण राज्य के अधिवक्ता, क्लर्क, टाइपिस्ट व अदालतों के फोटोकॉपी संचालक आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। आप वकील एवं विधि मंत्री होने के साथ-साथ अधिवक्ता कल्याण ट्रस्टी कमेटी के चेयरमैन भी हैं तथा राज्य के विधि सचिव इसके सचिव हैं। बार कौंसिल के सदस्य व महाधिवक्ता इसके सदस्य हैं। अधिवक्ता कल्याण अधिनियम 1982 की धारा 4 के अंतर्गत गठित इस ट्रस्टी कमेटी में टिकट विक्रय से प्राप्त होने वाली राशि को वकीलों के कल्याण में खर्च किया जाता है। अतः वकीलों की कठिनाईयों को देखतेहुए ट्रस्टी कमेटी से राशि शीघ्र जारी करायें ताकि अधिवक्ताओं, फोटोकॉपी संचालकों और टाइपिस्टों की मदद हो पाये।

यह भी देखेः हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अदालतों में कामकाज पर स्थगन और दो हफ्ते तक प्रभावी रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here