बिलासपुर। समाजसेवी मनोज भंडारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘सफर लॉकडाउन से अनलॉक एक तक’ का विमोचन पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, दैनिक हरिभूमि व आईएनएच के प्रधान सम्पादक डॉ हिमांशु द्विवेदी तथा पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अग्रवाल ने यथार्थ पर आधारित पुस्तक की प्रशंसा करते हुए इसे भावी पीढ़ी के लिए उपयोगी बताया।  डॉ. दिवेदी ने पुस्तक की रचना की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल जैसे कठिन समय में जब हर आदमी विचलित था तब समसामयिक घटनाओं पर आधारित यह किताब लिखी गई। डॉ. सुरेंद्र दुबे ने कहा कि पुस्तक कोई भी खराब नहीं होती। वह तो या तो अच्छी होती है या बहुत अच्छी क्योंकि उसके पीछे लेखक का श्रम होता है।

पूर्व मंत्री अग्रवाल के निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन विजय अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन राजेन्द्र भंडारी ने किया। समारोह में लायंस क्लब के नवनिर्वाचित डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप भंडारी, अजय नत्थानी, अशोक भंडारी, सुनील खंडेलवाल, श्रीकुमार सिंह, संजय खंडेलवाल, हरीश जग्गी, इंदर जग्गी, नैन सिंह परिहार, नितेश गेमनानी, संजू नशीने सहित रायपुर बिलासपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here