बिलासा ताल में 108 रूद्राक्ष पौधों का रोपण भी किया जायेगा

बिलासपुर। काव्य भारती कला संगीत मंडल की ओर से प्रकाशित महाग्रंथ ‘गिरधर-गाथा’ का विमोचन कल सात मार्च को दोपहर दो बजे प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। कार्यक्रम बिलासा ताल में आयोजित होगा।

यह ग्रंथ काव्य-भारती के संस्थापक मनीष दत्त द्वारा प्रकाशित अंतिम ग्रंथ है जो साहित्यकार आचार्य गिरधर शर्मा के व्यक्तित्व व केन्द्रित है। 450 पृष्ठों के इस ग्रंथ के सम्पादन में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विजय कुमार सिन्हा एवं विनोद वर्मा का योगदान रहा। प्रकाशन का दायित्व पूर्व विधायक व काव्य भारती के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने संभाला।

बिलासपुर प्रेस क्लब में आज पं. गिरधर शर्मा, डॉ. सिन्हा व डॉ. वर्मा ने बताया कि यह ग्रंथ दिसम्बर 2019 को छपकर तैयार हो गया था पर इसका विमोचन अनेक कारणो से टलता रहा। इसी बीच 22 फरवरी को मनीष दत्त का देहावसान हो गया। उन्होंने कहा कि हमारे बीच मनीष दत्त उपस्थित नहीं रहेंगे पर काव्य भारती का यह ग्रंथ उनकी उपस्थिति को साकार करेगा।

इस अवसर पर बिलासा ताल में 108 रूद्राक्ष के पौधों का रोपण भी अतिथियों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अरुण साव करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक शैलेष पांडेय, रश्मि सिंह, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here