बिलासपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मंगलवार को नये एसडीएम कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने मरवाही में नया तहसील भवन तथा निमधा में उप-तहसील खोलने की घोषणा भी की। अतिथियों ने 1.67 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया।

कार्यक्रम में कोरबा सांसद ज्योत्सना महन्त, विधायक शैलेष पांडेय, सोनहत विधायक गुलाब कमरो, बिलासपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि डॉ. महन्त ने इस मौके पर कहा कि गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही को नया जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग को छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरा किया और आज एसडीएम कार्यालय शुरू होने से मरवाही के निवासियों को नई सौगात मिली है। अब राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये उन्हें दूर नही जाना पड़ेगा।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा मरवाही के प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने इस मौके पर निमधा में उप-तहसील शुरू करने और मरवाही में नये तहसील भवन के निर्माण की घोषणा की।
सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि एसडीएम कार्यालय खुलने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि मरवाही अनुविभाग में 4 राजस्व निरीक्षक मंडल, 34 पटवारी हल्के व 86 राजस्व ग्राम शामिल होंगे जिससे प्रशासनिक कार्यों में कसावट आयेगी।
इस अवसर पर एक करोड़ 67 लाख 78 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इनमें 89 लाख 91 हजार रुपए की लागत से 9 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान, 24 लाख 12 हजार रूपए की लागत से 4 ग्राम पंचायतों में 12 चबूतरा निर्माण, 32 लाख 25 हजार रुपए की लागत से 5 ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, 21 लाख 50 हजार की लागत से 10 ग्राम पंचायतों में रंगमंच निर्माण शामिल हैं।
इस अवसर पर ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव, विजय केशवरवानी, प्रमोद नायक, आशीष सिंह, अभय नारायण, मनोज गुप्ता, राजेन्द्र शुक्ल, गुलाब राज, सुनील शुक्ला, प्रशांत श्रीवास, अमोल पाठक, अमित पाठक, अमन शर्मा, नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here