बिलासपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय में तीन दिन विविध कार्यक्रमों का समापन महाप्रबंधक, पर्यावरण जी.एस. टोपागी के मुख्य आतिथ्य व मुख्य प्रबंधक दीपक परियोजना उमेशचंद्र दुमका तथा उप प्रबंधक, जनसम्पर्क मिलिन्द चहान्दे के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस दौरान 176 बच्चों ने उत्साहपूर्वक चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने अपनी कला के माध्यम से पर्यावरण के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। भाषण प्रतियोगिता में 22 बच्चों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने सारगर्भित विचार रखे। प्रतियोगिताओं में निर्णायक वरिय प्रबंधक डॉ. अनुराग तिवारी तथा उप प्रबंधक दुष्यंत साहू थे।

मुख्य अतिथि टोपागी ने प्रतिभागी बच्चों तथा आयोजकों को बधाई दी और अधिकाधिक पौधा रोपण की अपील की। विशिष्ट अतिथि दुमका ने पर्यावरण पर विस्तृत जानकारी देते हुए इसके संवर्धन और संरक्षण का आह्वान किया। अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

चित्रकला प्रतियोगिता- वर्ग-क (नर्सरी से कक्षा 3 तक) विषय ’’पेड़ का चित्र’’ में  प्रथम-शाहिल भारद्वाज, द्वितीय-अन्वित बागची, तृतीय-समर्थ पाण्डे, सांत्वना-मानवी सोनी को प्राप्त हुआ।

-वर्ग-ख (कक्षा 4 से 6 तक) विषय-’’वृक्षारोपण करते हुए चित्र’’ में प्रथम-पार्थ विश्वास,   द्वितीय-भूमिका कर्ष, तृतीय-डिकेश्वर गोपाल यादव, सांत्वना-रिशव देव संत्रा को प्राप्त हुआ।

-वर्ग-ग (कक्षा 7 से 9 तक) विषय-’’वायु प्रदूषण का दृश्य’’ में प्रथम-अंचल बरेठ, द्वितीय-उर्वी यादव, तृतीय-भूमा वर्मा,   सांत्वना-एन.व्ही. मनस्वनी को प्राप्त हुआ।

-वर्ग-घ (कक्षा 10 से 12 तक) विषय-’’वायु प्रदूषण के कारण आने वाली समस्या और जनजीवन’’ में प्रथम-सुहानी सिंह, द्वितीय-साक्षी झा, तृतीय-सैय्यद आमीर हुसैन,  सांत्वना-दिव्यानी धीवर को प्राप्त हुआ ।

भाषण प्रतियोगिता – वर्ग-क (कक्षा 5 से 8 तक) विषय-’’वायु प्रदूषण समस्या और समाधान’’ पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम-एन.व्ही. मनस्वनी,  द्वितीय-प्रज्ञा तिवारी, तृतीय-शौर्य, सांत्वना-अनोखाी साहू को प्राप्त हुआ।

वर्ग-ख (कक्षा 9 से 12) विषय-’’वायु प्रदूषण समस्या और समाधान’’ पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम-सारा पाण्डे, द्वितीय-मिनाल जांगड़े, तृतीय-एनव्हीआर मूर्ति को प्राप्त हुआ।

उक्त चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जीएस. टोपागी महाप्रबंधक (पर्यावरण), एस.पी. मण्डल मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण), एस.आर. त्रिपाठी वरीय प्रबंधक (पर्यावरण), ए.के. गुप्ता वरीय प्रबंधक (पर्यावरण), ए.के. तिवारी प्रबंधक (पर्यावरण), सुश्री चारू शर्मा सहायक प्रबंधक (पर्यावरण), बी.के. नायक सहायक अभियंता (सिविल) आर.के. लक्ष्मण कार्यालय अधीक्षक का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व एस.पी. मण्डल मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण) ने निभाया, अंत में इन्होंने उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here