88वें दिन महाराणा प्रताप चौक व्यापारी संघ धरने पर बैठा

बिलासपुर। हवाई सेवा अखण्ड धरना के 88वें दिन आज महाराणा प्रताप चौक व्यापारी संघ के नागरिक धरने पर बैठे। व्यापारियों ने हवाई सुविधा न होने से व्यापार में होने वाली परेशानियों की ओर ध्यान दिलाया। हवाई सेवा जन संघर्ष समिति द्वारा 24 से 26 जनवरी तक पोस्टकार्ड अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया है।

सभा में महाराणा प्रताप चौक व्यापारी संघ के के विंकू भाटिया व दिनेश लहरे ने आक्रोश के साथ कहा कि बिलासपुर व्यवसाय में लगातार पिछडता जा रहा है क्योंकि यहां से महानगरों में आवागमन में समय बहुत लगता है। रायपुर जाकर फ्लाइट पकडने में न केवल दो तीन हजार रुपये का अतिरिक्त खर्च आता है बल्कि समय की कमी के कारण दिल्ली या मुम्बई में होटल भी लेना पडता है। हर व्यापारी को यह अनावश्यक खर्च उठाना पडता है। व्यापारी संघ की ओर से ही बोलते हुये सुशांत शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर में एयरपोर्ट होने पर यहां रोजगार व व्यवसाय के साधन तेजी से बढेगें और नया पूंजी निवेश होगा।

समिति की ओर से गोपाल दुबे ने कहा कि बिलासपुर में राज्य निर्माण के 19 साल के बाद भी एयरपोर्ट का न होना एक राजनीतिक षडयंत्र है। विकास और रोजगार के लिए हवाई सेवा आवश्यक है। समिति के विकास दुबे ने कहा कि बिलासपुर में बहुत सी बडी कंपनियां अपना डिपो या सीएनएफ नहीं खोलती, क्योंकि यहां हवाई सुविधा नहीं है। इसका बडा नुकसान पूरे क्षेत्र को हो रहा है। राज्य निर्माण के वक्त बिलासपुर और रायपुर में दोगुने का अंतर था जो आज बढकर पांच गुने से अधिक हो गया है। अगर आज हम सबने मिलकर बिलासपुर में हवाई सुविधा हासिल नहीं की तो यह अंतर बढ़कर दस गुना का हो जायेगा।

मांग के समर्थन में सुरेन्द्र छाबडा ने कहा कि हजारों करोड़ का राजस्व खनिज सम्पदा के दोहन से बिलासपुर संभाग राज्य और केन्द्र सरकार को दे रहा है, परन्तु बदले में उपेक्षा और अन्याय के सिवाय उसके हिस्से कुछ नहीं आया।

महाराणा प्रताप चौक व्यापारी संघ की ओर से दिनेश लहरे, अनूप तापड़िया, राजू पटेल, नरेन्द्र चित्रकार, नरेन्द्र सोनी, शुभम देवांगन, सुमिरन दास गौतम, बंटी, अतुल, ऋषि केसरी आदि ने स्वस्फूर्ति मांग का समर्थन किया।

सभा के समापन पर समिति के बद्री यादव ने आभार व्यक्त किया। सभा का संचालन देवेन्द्र सिंह ने किया।

आज धरने में अशोक भण्डारी, राकेश शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, केशव गोरख, राकेश तिवारी, समीर अहमद, शेख अल्फाज, मनोज श्रीवास, गोपाल दुबे, पप्पू तिवारी, मनीष सक्सेना, नरेश यादव, पवन पाण्डेय, संतोष पिपलवा, संजय पिल्ले व यतीश गोयल भी शामिल हुए।

24 से 26जनवरी के बीच श्रीकांत वर्मा मार्ग पर क्रेडाई बिलासपुर के द्वारा एक आवासीय मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में खाली ब्लॉक, घर व फ्लैट के लिए पूरे क्षेत्र के बिल्डर स्टॉल लगायेगें। बिलासपुर में हवाई सुविधा आंदोलन के लिए क्रेडाई प्रबंधन ने हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति को निःशुल्क जगह उपलब्ध कराई है । यहां प्रतिदिन  24 से 26 जनवरी तक दोपहर दो बजे से शाम को 8 बजे तक समिति के सदस्य प्रधानमंत्री एवं नागरिक उड्डयन मंत्री को पोस्टकार्ड लिखाने का अभियान चलायेगें। कल आंदोलन के 89वें दिन हिर्री माईन्स नागरिक मंच एवं मजदूर संघ धरने पर बैठेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here