पूर्वी जोन प्रभारी ज़ारिता लेत्फलांग पहुंचीं बिलासपुर, महापौर निवास पर स्वागत

बिलासपुर। प्रोफेशनल कांग्रेस की पूर्वी जोन की प्रभारी ज़ारिता लेत्फलांग के शहर आगमन पर आज कांग्रेसजनों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस गांव से लेकर शहर तक सभी को, खासकर किसानों, स्व-सहायता समूहों व बुद्धिजीवियों को जोड़ने का काम करेगी।

13 राज्यों की प्रभारी ज़ारिता ने कहा कि बहुत कम समय में बहुत से लोग छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस से जुड़ गये हैं। राज्य में बिलासपुर, रायपुर और बस्तर में तीन चैप्टर बनाये गये हैं। प्रोफेशनल कांग्रेस का गठन राहुल गांधी के निर्देश पर किया गया है, जिसके चेयरमैन सांसद डॉ. शशि थरूर हैं।

प्रभारी ज़ारिता लेत्फलांग के साथ छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर चर्चा करती है, जिबकि संबित पात्रा जैसे भाजपा प्रवक्ता धर्म से जुड़े विवाद खड़ा करते हैं। ऐसे मुद्दे को हंगामे में बदलकर आम आदमी को भटकाते हैं।

महापौर निवास पहुंची ज़ारिता लेत्फलांग का स्वागत महापौर रामशरण यादव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, सभापति शेख नजीरुदीन, शहर अध्यक्ष विजय पांडे, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, क्रेडाई के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता अभय नारायण राय, पार्षद राजेश शुक्ला, अजय यादव, संध्या तिवारी, सीताराम जायसवाल, सांई भास्कर,परदेशी राज,श्याम पटेल, मनीष गढेवाल, भरत कश्यप, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद मेनन, समीर अहमद, सुधांशु मिश्रा, बंटी सोंथालिया, नसीम खान, जयपाल मुदलियार आदि ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here