बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र की कक्षा छठवीं सेंट जेवियर स्कूल की 10 वर्षीय छात्रा शांभवी साहू का जन्मदिन आज  5 अप्रैल को था। बच्चे अपने जन्मदिन पर पार्टी करना चाहते हैं लेकिन मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए शांभवी ने बहुत ही नेक निर्णय लिया। उसने अपने पिता भागवत साहू की मदद से पुलिस से संपर्क किया और कहा कि वह अपने जन्मदिन पर अपने गुल्लक की राशि को कोरोनावायरस के साथ जारी जंग में जरूरतमंद लोगों को भोजन, सैनिटाइजर, मास्क आदि के लिये दान देना चाहती है।

शांभवी साहू के इस संकल्प की जानकारी टीआई प्रदीप आर्य ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल दी। उन्होंने भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्रा को प्रोत्साहित किया। रविवार शाम को अपने पिता के साथ शाम्भवी तारबाहर थाने पहुंची। शांभवी साहू ने पुलिस के सामने ही अपना गुल्लक तोड़कर गुल्लक की सारी राशि बिलासपुर पुलिस को प्रदान की। गुल्लक से करीब 6000 रु निकले।


बिलासपुर पुलिस ने छठी कक्षा की छात्रा शांभवी साहू की देशभक्ति के जज्बे को सलाम किया जिसने अपना जन्मदिन इस तरह मनाने का निर्णय लिया।

शांभवी के पिता भागवत साहू ने भी कहा कि उनकी पुत्री आरंभ से ही परोपकारी स्वभाव की है। शंभवी ने कोरोनावायरस को लेकर एक दिलचस्प कहानी भी लिखी है, जिसमें उसने कोरोना वायरस को एक असुर की तरह पेश किया है जो अंततः  दैवीय शक्तियों के आगे परास्त होता है वहीं उन्होंने कोरोना को समाप्त करने के लिए अपनाए जाने वाले होम आइसोलेशन और अन्य उपायों को भी इस कहानी में बड़े ही दिलचस्प ढंग से पिरोया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here