कॉलेज व अस्पताल के सुचारू संचालन के लिये कई फैसले लिये गये

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर के स्वशासी समिति की 22वीं बैठक संभागायुक्त डॉ.. संजय अलंग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सिम्स मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए कई निर्णय लिए गये। संभागायुक्त ने सिम्स में सीवरेज की समस्या के स्थायी निदान के लिये पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को मिलकर कार्य करने और एक माह के भीतर इसका निराकरण करने का निर्देश दिया।

संभागायुक्त कार्यालय में हुई इस बैठक में डीन ने बताया कि सिम्स के भवन मरम्मत के लिये 25 करोड़ की राशि का प्रस्ताव बजट में शामिल करने के लिये भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सिम्स के नव प्रवेशित छात्रो को आधार पाठ्यक्रम जिसमें स्थानीय भाषा, कम्प्यूटर, खेलकूद इत्यादि शामिल हैं, का अध्यापन कराने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से अनुबंध किया गया है। सिम्स के चिकित्सालय में मैक्नाईज्ड सेन्ट्रल लॉण्ड्री वाशिंग मशीन के लिये एसईसीएल से राशि स्वीकृत की गई है। सर्जिकल विभाग में लिफ्ट के लिए भी एसईसीएल ने राशि दी है।

चिकित्सालय के वार्षिक स्वशासी बजट 2020-21 के कार्यो की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। चिकित्सालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, फ्लोर क्लीनिंग मशीन, हाईप्रेशर वाशर, मेडिकल रिकार्ड विभाग में सर्वर एवं इनर्वटर स्थापना, आपातकालीन चिकित्सा विभाग एवं अन्य शाखाओं के लिये कम्प्यूटर सेट, चिकित्सालय के रक्त कोष, बर्न, केजुअल्टी आदि वार्डों में एसी लगाने, आपातकालीन चिकित्सा वार्ड में मल्टीपैरा मॉनिटर स्थापना की जानकारी दी गई। अस्पताल में फर्नीचर क्रय करने के पहले भंडार का भौतिक सत्यापन कराने के बाद आवश्यकतानुसार क्रय की कार्रवाई करने का निर्देश संभागायुक्त ने दिया।

बैठक में सत्र 2021-22 में स्वशासी मद से संपादित कार्यो की कार्योत्तर स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। सिम्स चिकित्सालय में 200 केएलडी का ईटीपी स्थापित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। सिम्स महाविद्यालय के फार्माकोलॉजी विभाग में केल लैब और स्किल लैब स्थापना के लिए स्वशासी मद से प्रस्तावित कार्यों का अनुमोदन किया गया। संभागायुक्त ने सिम्स द्वारा छात्रों को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेड का पंजीयन कराने का निर्देश दिया। स्वशासी समिति द्वारा पूर्व में आरटीपीसीआर मशीन क्रय करने का निर्णय लिया गया था। वर्तमान में सीएसआर मद और एक सामाजिक संस्था द्वारा एक-एक आरटीपीसीआर मशीन सिम्स को उपलब्ध कराया जा चुका है। इसलिये उक्त मशीन क्रय के प्रस्ताव को विलोपित किया गया। सिम्स के भवन में तड़ित चालक लगाने के लिए तात्कालिक रूप से स्वशासी मद से राशि व्यय करने का निर्णय लिया गया। कोविड-19 के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चिकित्सालय के शिशु रोग वार्ड में ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए हॉस्टल, महाविद्यालय के लिए नवीन जनरेटर स्थापना, स्नाकोत्तर छात्रावास का रिनोवेशन, सीनियर रेसींडेट हॉस्टल में लिफ्ट स्थापना, छात्रावास के मरम्मत एवं विद्युतीकरण के संबंध में निर्णय लिया गया।

परिसर स्थित मंदिर के अन्यंत्र शिफ्टिंग के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश नगर निगम को दिया गया।

बैठक में सिम्स की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया, अधीक्षक डॉ. पुनीत भारद्वाज, उपायुक्त अर्चना मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर अंशिका पाण्डेय सहित सिम्स तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here