बिलासपुर। क्वेरेनटाइन अवधि में संदिग्ध मरीजों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा एक ऐसा स्मार्ट एप तैयार किया गया है,जिससे कोरोना संभावित मरीजों की पूरी गतिविधियों पर नज़र रखी जा सकेगी। कलेक्टर डॉ.संजय अलंग और निगम कमिश्नर तथा स्मार्ट सिटी के एमडी प्रभाकर पाण्डेय के निर्देशन में इसे तैयार किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस की संभावनाओं को देखते हुए जिन संदिग्ध मरीजों को क्वारेनटाइन में रहने के दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं,उन लोगों की हर गतिविधि पर अब प्रशासन इस एप के ज़रिए नज़र रख सकेगा। इस एप का उपयोग ऐसे मरीजों के लिए किया जाएगा जो बाहर से यात्रा करके आए हैं और जिन्हें स्वास्थ्य संबधी समस्या है। दूसरे ऐसे मरीज जिन्हें सर्दी-खांसी बुखार की समस्या है और चिकित्सकों द्वारा क्वारेन्टाइन में रहने के निर्देश दिए गए हों। इस एप के ज़रिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का काम आसान हो जाएगा। फिलहाल इसका उपयोग बिलासपुर जिले में शुरू किया जा रहा है।  जियो फेंसिंग के ज़रिए इस एप में बिलासपुर के सभी लोकेशन मौजूद है।

ऐसे काम करेगा स्मार्ट एप

अगर कोई व्यक्ति क्वेरेनटाइन पर रखा गया है तो ऐसे व्यक्ति के स्मार्ट फोन में डाक्टरों द्वारा व्हाटसअप या ऑनलाइन इस एप को डाउनलोड किया जाएगा।  उस एप के एडमिन पैनल में जाकर संबंधित व्यक्ति का नाम और पते के साथ पूरा विवरण डालकर मोबाईल नंबर अपलोड किया जाएगा। स्टार्ट बटन क्लिक करते ही संबंधित व्यक्ति की सभी गतिविधियां एप के एडमिन पैनल में दिखाने लगेगा। एप में मौजूद जीपीएस सिस्टम के ज़रिए संबंधित व्यक्ति कहां जा रहा है, वर्तमान में कहां है और घर पर है की नहीं सब कुछ  एप दिखाने लगेगा। अगर कोई संदिग्ध मरीज क्वेरेनटाइन अवधि का उल्लंघन करता है तो यह एप एडमिन पैनल में अलर्ट करेगा,जिससे निगरानी रखने वाली टीम को तुरंत पता चल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here