बिलासपुर। जाने-माने साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार सतीश जायसवाल को इंडियन कॉफी हाउस में शनिवार की शाम को एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।
जायसवाल को विगत दिनों अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी (विद्या वाचस्पति) की मानद उपाधि से विभूषित किया गया था। जायसवाल विगत छह दशकों से साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं। दोस्तों की कॉफी ग्रुप से भी वे लंबे समय से जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप में कॉफी हाउस में नियमित रूप से आने वाले शिक्षा, मीडिया, साहित्य, कला, प्रशासन वह अन्य व्यावसायिक व सामाजिक गतिविधियों से जुड़े 50 से अधिक लोग शामिल हैं। सम्मान कार्यक्रम का आयोजन इसी समूह ने किया था।
कार्यक्रम में जायसवाल को पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर दो सम्मान-पत्रक पढ़े गए। एक सम्मान-पत्रक जायसवाल के अभिन्न मित्र डॉ आर ए शर्मा की ओर से कॉफी हॉउस बौद्धिक विमर्श समूह और दूसरा कॉफी हॉउस मित्र-मंडली की तरफ से पढ़ा गया। जायसवाल को अभिनंदन पत्र, शॉल, श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एजुकेशनल मोटिवेटर विवेक जोगलेकर ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक व रोटरी के पूर्व गवर्नर डॉ आर ए शर्मा, साहित्यकार व श्रीकांत वर्मा शोध पीठ के अध्यक्ष रामकुमार तिवारी ने जायसवाल की साहित्यिक-यात्रा और उनके साथ लंबे संपर्क को अपने उद्बोधन में रेखांकित किया। अन्य वक्ताओं ने भी उनके साथ अपने प्रगाढ़ संबंधों को व्यक्त करते हुए संस्मरण सुनाए। वक्ताओं ने कहा कि उनके लेखन की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। अपने कुशल व्यवहार से वे सभी को सम्मोहित कर अपना मित्र बना लेते हैं। सभी वक्ताओं ने उनके लंबे समय तक सक्रिय रहने और आगे भी साहित्य-समाज को अपनी रचनाधर्मिता से योगदान देते रहने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर इंडियन कॉफी हाउस, टेलिफोन एक्सचेंज रोड, शाखा के प्रबंधक वेणुगोपाल ने भी जायसवाल को खास तौर पर सम्मानित किया। कार्यक्रम में देवेंद्र प्रताप सिंह यादव, राजेश दुआ, राजेश अग्रवाल, विश्वेश ठाकरे, डॉ अखिलेश शुक्ला, संजय पांडे, निर्मल मानिक, श्रीचंद मखीजा, चंदनलाल विरमानी, कुमार गौरव, आशीष खंडेलवाल, सुमित शर्मा, श्रीकुमार पाण्डेय, गौरव मिश्रा, उमेश सोनी, दिनेश पटवर्धन, मिहिर गोस्वामी और श्याम टेकचन्दानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here