बिलासपुर। कोटा के धनरास ग्राम में एक आश्रम में घुसकर कुछ युवकों ने वहां के बुजुर्ग साधु के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। बीच बचाव करने आई महिला को भी उन लोगों ने जमकर पीटा। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक बुधवार की रात 11 बजे तक आश्रम के ऊपर पहाड़ी पर बैठे बिलासपुर से पहुंचे कुछ युवक स्पीकर पर जोर-जोर से गाना बजा रहे थे। वहां पास में आश्रम बनाकर रहने वाले वृद्ध साधु अड़गेड़नंद ने उन्हें कहा कि अब वह सोना चाहते हैं, शोरगुल बंद करें। इस पर युवकों ने साधु के साथ विवाद किया और धमकी दी कि अगले दिन आकर उसे देख लेंगे।

यह युवक गुरुवार को शाम पांच बजे आश्रम पहुंचे और दरवाजा तोड़कर भीतर घुस गए। इन लोगों ने साधु के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। एक युवक जिसका नाम सोनू साहू बताया गया है, उसने साधु पर पहले लकड़ी से वार किया फिर उसके बाकी साथियों ने भी हमला कर दिया। साधु को सिर, हाथ, कंधे व पैर में चोट आई। आश्रम में  रहने वाली एक महिला चैती यादव ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसके ऊपर भी युवकों ने हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई। मारपीट करने के बाद युवक वहां से फरार हो गए। साधु ने किसी तरह थाने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

मालूम हुआ है कि बीते 15 मई को भी कुछ लोगों ने साधु के आश्रम में घुसकर लोहे के चिमटे से उस पर हमला किया था।

कोटा थाने में सोनू साहू वह उसके साथियों के खिलाफ 294, 323, 452, 506 तथा 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here